DMart Q3FY23 Results: रिटेल चेन का प्रॉफिट 6.7% बढ़कर 589.64 करोड़ रुपये रहा, बिक्री 25% बढ़ी
DMart Q3FY23 Results: राधाकिशन दमानी के स्वामित्व वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 6.71% बढ़कर 589.64 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 552.53 करोड़ रुपये रहा था.
DMart Q3FY23 Results: रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) को ऑपरेट करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. राधाकिशन दमानी के स्वामित्व वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 6.71% बढ़कर 589.64 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 552.53 करोड़ रुपये रहा था.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स की परिचालन आय 25.50% बढ़कर 11,569.05 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 9,217.76 करोड़ रुपये रही थी. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 10,788.86 करोड़ रुपये रहा जो दिसंबर 2021 तिमाही के 8,493.55 करोड़ रुपये की तुलना में 27.02% ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- कमाई का बंपर मौका! ब्रोकरेज ने चुने ये 3 शेयर, 6 महीने में मिल सकता है 20% तक रिटर्न , जानें टारगेट
EBITDA मार्जिन में गिरावट
इसी तरह, Q3FY23 में EBITDA 974 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 868 करोड़ रुपये रहा था, जबकि EBITDA मार्जिन Q3FY22 में 9.6% की तुलना में Q3FY23 में 100 आधार अंकों की गिरावट के साथ 8.6% हो गया.
Business Idea: 2 लाख रुपये में शुरू करें ये खास बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा, सरकार भी करेगी मददZee Business Hindi Live TV यहां देखें