ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की ओर से फेस्टिव धमाका डेज नाम से 24 से 27 अक्टूबर के बीच सेल चलाई जा रही है. इस के तहत इलेक्ट्रानिक उत्पादों पर 75 फीसदी तक तो कपड़ों और फैशन के उत्पादों व फुटवियर पर 80 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. वहीं घर में प्रयोग होने वाले इलेक्ट्रानिक उत्पादों जैसे रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, टीवी आदि पर 70 फीसदी तक की छूट ऑफर की जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहतर मौका

यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आपको फ्लिपकार्ट की सेल में कैनन, निकॉन व सोनी जैसी कंपनियों के DSLR कैमरों पर 15000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

फर्नीचर बदलने के लिए भी बेहतन विकल्प

वहीं त्योहारों पर यदि आप अपना फर्नीचर बदलना चाह रहे हैं तो आपको यहां पर 80 फीसदी छूट के साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दिया जा रहा है. वहीं फ्लिपकार्ट अपलाइंसेज, इलेक्ट्रानिक, बेबी केयर, ग्रोसरी पर 70 फीसदी छूट के साथ ही अपने खुद के ब्रांडों पर भी आकर्षक ऑफर दे रहा है.

नो कॉस्ट ईएमआई का भी विकल्प

इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक से समझौता किया है. इसके तहत एक्सिस बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी मिलेगा. वहीं बजाज फाइनेंस से भी नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प दिया जा रहा है. साथ ही यदि आप फोन पे ऐप से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक का ऑफर भी मिलेगा.