देश की दो बड़ी ई कॉमर्स कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट एक बार फिर त्योहारों के पहले बंपर सेल ले कर आई हैं. फ्लिपकार्ट में जहां यह सेल 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक जारी रहेगी वहीं अमेजन पर यह सेल 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस सेल में इलेक्ट्रानिक्स, स्मार्ट फोन, फैशन प्रोडक्ट, फर्नीचर आदि उत्पादों पर ढेरों आकर्षक ऑफर हैं. आइये जानते हैं इनमें से कुछ आकर्षक ऑफरों के बारे में ....

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन पर स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर

हाल ही में लांच किए गए Honor 8X (4GB RAM/64GB) फोन पर इस सेल के दौरान आकर्षक ऑफर है. यह फोन सेल में 14999 रुपये में उपलब्ध है. वैसे इस फोन की बाजार कीमत 17999 रुपये है. वहीं यदि आपको गेमिंग का शौक है तो मिड रेंज का गेमिंग स्मार्ट फोन Honor Play सेल में 17999 रुपये पर उपलब्ध है. इस फोन की बाजार कीमत 21999 रुपये है. वहीं  Honor 7C इस सेल में आपको 8499 रुपये में मिल जाएगा.

Xiaomi के फोन पर भी आकर्षक ऑफर

Xiaomi’s Mi A2 फोन पर भी इस सेल में आकर्षक ऑफर है. यह फोन 14999 रुपये में उपलब्ध है. इस फोन की बाजार कीमत 17999 रुपये है. वहीं सेल में Redmi Y2 10999 रुपये में मिल रहा है. इस फोन की बाजार कीमत 11499 रुपये है. Samsung Galaxy A8+ सेल में 23990 रुपये में उपलब्ध है. इस फोने की बाजार कीमत 41900 रुपये है. इसी तरह Vivo’s V9 Pro आपको सेल में 17990 रुपये में मिल जाएगा. इस फोन की बाजार कीमत 19990 रुपये है.