इस सेल में आपको आकर्षक दामों पर मिल सकते हैं मनपसंद इलेक्ट्रानिक उत्पाद
देश की बड़ी ई कॉमर्स कंपनी अमेजन त्योहारों के पहले बंपर सेल ले कर आई है.
देश की बड़ी ई कॉमर्स कंपनी अमेजन त्योहारों के पहले बंपर सेल ले कर आई हैं. अमेजन पर यह सेल 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस सेल में इलेक्ट्रानिक्स, स्मार्ट फोन, फैशन प्रोडक्ट, फर्नीचर आदि उत्पादों पर ढेरों आकर्षक ऑफर हैं. यदि आप इलेक्ट्रानिक उत्पादों पर आकर्षक ऑफर की तलाश में हैं तो आपके लिए खरीददारी का ये बेहतर मौका हो सकता है. आइये जानते हैं इलेक्ट्रानिक उत्पादों पर कुछ आकर्षक ऑफरों के बारे में ...
इलेक्ट्रानिक उत्पादों पर हैं कई ऑफर
अमेजन पर स्मार्ट फोन पर तो कई आकर्षक ऑफर तो हैं ही आपकेा इलेक्ट्रानिक उत्पादों की खरीद पर भी बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं. यदि आप हार्डड्राइव की तलाश में हैं तो यहां Western Digital 3TB portable hard drive आपको 6299 रुपये में मिल जाएगी. बाजार में इस हार्डड्राइव की कीमत 9290 रुपये है. वहीं Fuji Instax 8 instant camera आप इस सेल के दौरान मात्र 2700 रुपये में खरीद सकते हैं. बाजार में इसकी कीमत 5590 रुपये है. Epson L360 इंक प्रिंटर इस सेल के दौरान आपको 8999 रुपये में मिल जाएगा. बाजार में इसकी कीमत 11399 रुपये है. Boat BassHeads 225 इयरफोर आपको इस सेल में 499 रुपये में मिल जाएगा. इसकी बाजार कीमत 999 रुपये है. वहीं यदि आपक एप्पल के उत्पादों के शौकीन हैं तो आपके लिए भी यहां आकर्षक ऑफर है. आपको Apple की Series 3 की 42mm की घड़ी 30 हजार रुपये में मिल सकती है.
दैनिक प्रयोग की इलेक्ट्रानिक वस्तुओं पर भी हैं ऑफर
यदि आप घरों में दैनिक प्रयोग में आने वाली इलेक्ट्रानिक वस्तुओं जैसे एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो भी यहां पर आपके लिए आकर्षक ऑफर उपलब्ध हैं. ये सभी अत्पाद आप अमेजन से नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इस योजना के तहत उत्पाद की कीमत आपको किश्तों में देनी होती है. जिसके लिए आपसे कोई ब्याज नहीं लिया जाता है. नो कॉस्ट ईएमआई सुविधा के लिए आपको डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड और बजाज फाइनेंस के ईएमआई कार्ड का प्रयोग करना होगा.