DIVIS LAB Q4 Results: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Divis Labs ने  चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी को 321 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. कंपनी ने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड का बड़ा तोहफा दिया है. BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कंपनी ने 1500 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. FY2023 में कंपनी ने यह दूसरा डिविडेंड जारी किया है. पहला डिविडेंड भी 1500 फीसदी का था. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

Divis Labs ने दिया 30 रुपए का डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1500 फीसदी यानी प्रति शेयर 30 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM की बैठक में मुहर लगना बाकी है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं है. इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2022 में प्रति शेयर 30 रुपए का डिविडेंड दिया था.

Divis Labs Q4 Results

Divis Labs का रिजल्ट बाजार के अनुमान से कमजोर रहा. चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 64.1 फीसदी की गिरावट के साथ 321 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 22.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1950.8 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉपिट 55.8 फीसदी उछाल के साथ 487.6 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 43.9 फीसदी से घटकर 25 फीसदी पर आ गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें