Dividend Stocks: माइक्रो फाइनेंसिंग इंस्टीट्यूशन उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज ने डिविवेंड (Ujjivan Financial Services Dividend Announcements) का ऐलान किया है. इस फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ने 50 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. डिविडेंड जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च (Record Date) तय किया गया है. फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि इसका पेमेंट कब किया जाएगा. इस समय उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों (Ujjivan Financial Services Share Price) पर दबाव है. यह आधे फीसदी की गिरावट के साथ 270 रुपए के स्तर पर है.

50 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, इस कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 50 फीसदी यानी 5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविवेंड (Ujjivan Financial Services Interim Dividend) का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह पहला डिविडेंड है. इससे पहली सितंबर 2020 में 80 पैसे प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया था.

1 साल में 132 फीसदी उछला यह शेयर

Ujjivan Financial Services  का शेयर 270 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 313 रुपए और और न्यूनतम स्तर 101 रुपए का है. बीते एक साल में इस स्टॉक में 132 फीसदी का बंपर उछाल आया है.  पिछले तीन महीने में इस स्टॉक में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.

दिसंबर तिमाही का रिजल्ट

Ujjivan Financial Services एक माइक्रो फाइनेंसिंग इंस्टीट्यूशन है. यह एक्टिव अर्बन और सेमी अर्बन गरीब लोगों को लोन देने का काम करता है. जो लोग आर्थिक रूप से एक्टिव हैं, लेकिन गरीब है उन्हें फाइनेंशियल मदद पहुंचाना इसका मकसद है. दिसंबर तिमाही का नेट सेल्स सालाना आधार पर 61.6 फीसदी के उछाल के साथ 1144.26 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 220.44 करोड़ रुपए रहा. इसमें 245 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. ऑपरेशनल प्रॉफिट 1383 फीसदी उछाल के साथ 829 करोड़ रुपए रहा.