Dividend Stocks: टीवीएस ग्रुप की कंपनी सुंदरम क्लाइटन लिमिटेड (Sundaram Clayton Limited) ने अपने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ-साथ बोर्ड ने प्रति शेयर 1180% डिविडेंड देने का ऐलान किया है. अगर आपके पास भी इस कंपनी का शेयर है तो प्रति शेयर 59 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. यह कंपनी एल्युमीनिय डाय कास्टिंग की बड़ी सप्लायर है. डिविडेंड की कुल वैल्यु 119 करोड़ रुपए होती है. चालू वित्त वर्ष के लिए यह पहला डिविडेंड है. इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 29 मार्च को 44 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था. सितंबर 2001 से कंपनी ने अब तक कुल 45 डिविडेंड का ऐलान किया है.

3 फरवरी है रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) के ठीक पहले कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 59 रुपए का अंतरिम डिविडेंड (Sundaram Clayton Interim Dividend) देने का फैसला किया है. 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर यह 1180 फीसदी होता है. कंपनी के कुल 2 करोड़ 2 लाख  32 हजार 85 शेयर्स हैं. रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी तय किया गया है. पेमेंट डेट 10 फरवरी 2023 या उसके बाद होगा.

Sundaram Clayton के सेल्स में 22.55 फीसदी की तेजी

Sundaram Clayton का शेयर 4735 रुपए पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 5800 रुपए और न्यूनतम स्तर 3500 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 9580 करोड़ है. एक साल में इस कंपनी ने 22 फीसदी का रिटर्न दिया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट सेल्स में 22.55 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 8475.43 करोड़ रही. दिसंबर 2021 तिमाही में यह आंकड़ा 6915.62 करोड़ का था.

Sundaram Clayton का रिजल्ट

नेट प्रॉफिट 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ 123.83 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 127.32 करोड़ रहा था. EBITDA में सालाना आधार पर 28.24 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 1057.52 करोड़ रहा. दिसंबर 2021 तिमाही में यह 824.61 करोड़ रहा था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर सालाना आधार पर 62.93 रुपए से घटकर 61.20 रुपए पर आ गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें