Dividend Stocks: रिटेलिंग कंपनी इंफो ऐज  (INFO EDGE) ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की मंगलवार (7 नवंबर) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 100 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंसो नेट प्रॉफिट 209 करोड़ रुपये हुआ है.  

INFO EDGE: ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

INFO EDGE ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 100 फीसदी डिविडेंड से आमदनी होगी.  INFO EDGE ने शेयर बाजार को बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट  17, नवंबर 2023 है.  29 नवंबर 2023 या उसके बाद डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. 

INFO EDGE: कैसे रहे Q2 नतीजे 

INFO EDGE को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 209 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 200 करोड़ का मुनाफा कमाया था. सितंबर तिमाही के दौरान कपनी का रेवेन्‍यू 593 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 584 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर बढ़कर 241 करोड़ रुपये रह गया.  पिछले साल की समान तिमाही में यह 226.4 करोड़ था. वहीं, मार्जिन्‍स  38.8% से बढ़कर 40.7% हुआ है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)