Q4 में Navratna PSU का मुनाफा 24.5% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान, 6 महीने में 104% दिया रिटर्न
Navratna PSU Q4 Results: वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में NBCC का मुनाफा 24.5 फीसदी बढ़ा है जबकि रेवेन्यू में 43 फीसदी का उछाल आया है. नतीजे के साथ-साथ सरकारी कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है.
Navratna PSU NBCC Q4 Results: बाजार बंद होने के बाद नवरत्न पीएसयू एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने अपने नतीजे जारी किए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में NBCC का मुनाफा 24.5 फीसदी बढ़ा है जबकि रेवेन्यू में 43 फीसदी का उछाल आया है. नतीजे के साथ-साथ सरकारी कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. 6 महीने में ही शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
NBCC Q4 Results
स्टॉक एक्सचेंज की दी सूचना के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में नवरत्न पीएसयू का मुनाफा 113.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 141.5 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 2,814 करोड़ रुपये से चढ़कर 4,025 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सरकारी कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 104.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 240.2 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर कंपनी की मार्जिन 3.7% से चढ़कर 6% हो गई.
ये भी पढ़ें- Railway PSU को मिला एक और बड़ा ऑर्डर, 6 महीने में दिया 125% रिटर्न
NBCC Announces Dividend
नवरत्न पीएसय ने नतीजे के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू पर 0.63 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. एजीएम में मंजूरी मिलने के 30 दिन के भीतर फाइनल डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
NBCC Share Price History
सरकारी कंपनी का शेयर 28 मई को 4.31 फीसदी गिरकर 138.80 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 176.50 और लो 38.10 है. कंपनी का मार्केट कैप 24,984 करोड़ रुपये है. साल 2024 में शेयर में 70 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. जबकि 6 महीने में स्टॉक ने 105 फीसदी और एक साल में 231 फीसदा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में बंपर रिटर्न देंगे ये 5 Stocks, जानें टारगेट