Dividend Stock MRF Ltd:  शेयर बाजार में कंपनियों का अर्निंग सीजन चल रहा है. कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. टायर एंड रबड प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Ltd) ने Q4 के नतीजे जारी किए. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 411 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति इक्विटी शेयर 1690 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

MRF Ltd: 169 रुपये/शेयर डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, MRF Ltd  निवेशकों को FY23 के लिए 169 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड देगी. कंपनी के शेयर की फेस वैल्‍यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 1690 फीसदी की तगड़ी इनकम होगी. कंपनी पहले ही दो अंतरिम डिविडेंड (3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर) का ऐलान और भुगतान कर चुकी है. इस तरह वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 175 रुपये (1750%) प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड दे रही है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 39,537.53 करोड़ रुपये है. बुधवार को कंपनी का शेयर 5.23 फीसदी उछलकर 93223.75 रुपये पर बंद हुआ.

MRF Ltd: कैसे रहे Q4 नतीजे

MRF  लिमिटेड को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 411 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 157करोड़ रुपये था. मार्च 2023 के दौरान कंपनी का कंसो इनकम बढ़कर 5725 करोड़ रही. जो मार्च 2022 को समाप्‍त तिमाही में 5200 करोड़ रुपये थी.

कंपनी का कंसो EBIT 527 करोड़ से बढ़कर 842 करोड़ रुपये (YoY) पर हो गया. वहीं, मार्जिन तिमाही आधार पर 10.1% से बढ़कर 14.7% (YoY) हो गया. कंपनी ने 169 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की एकमुश्‍त आय 80.3 करोड़ रुपये रही. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें