Dividend Stocks: देश के सबसे महंगे स्‍टॉक वाली कंपनी एमआरएफ (MRF Ltd) ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. टायर बनाने वाली कंपनी की शुक्रवार (3 नवंबर) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 30 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 361 फीसदी (YoY)  उछला है. 2 नवंबर 2023 को MRF के शेयर का भाव 1,10,500 रुपये था. 

MRF: ₹3 प्रति शेयर डिविडेंड  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MRF ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 30 फीसदी डिविडेंड से आमदनी होगी.  MRF ने शेयर बाजार को बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17  नवंबर 2023 है. निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 30 नवंबर 2023 या उसके बाद किया जाएगा. यह भुगतान डिविडेंड ऐलान के 30 दिन के भीतर कर दिया जाएगा. 

MRF: कैसे रहे Q2 नतीजे

MRF को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 572 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 124 करोड़ का मुनाफा  कमाया था. सितंबर तिमाही के दौरान कपनी की आय 6087 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 5719 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 467 करोड़ से बढ़कर 1129 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, मार्जिन्‍स 8.2% फीसदी से बढ़कर 18.5% फीसदी (YoY) रह गया.   

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)