Dividend Stocks: 200% डिविडेंड दे रहा ये मिड कैप स्टॉक, Q4 में ₹181 करोड़ का हुआ मुनाफा
Dividend Stock: एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries Ltd) ने Q4 के नतीजे जारी किए. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 181 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति इक्विटी शेयर 200 फीसदी फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Dividend Stock Exide Industries: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. ऑटो कम्पोनेंट सेक्टर की बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries Ltd) ने Q4 के नतीजे जारी किए. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 181 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति इक्विटी शेयर 200 फीसदी फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. नतीजों के बाद ये मिड कैप शेयर सोमवार को करीब 1.5 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ.
Exide Industries: 200% डिविडेंड
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Exide Industries के बोर्ड ने निवेशकों को FY23 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 200 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर तगड़ी इनकम होगी. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 16,222.25 करोड़ रुपये है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न अब तक करीब 28 फीसदी रहा है.
Exide Industries: कैसे रहे Q4FY23 नतीजे
एक्साइड इंडस्ट्रीज का कंसो नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 181 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,953 करोड़ रुपये था. इसका कारण सब्सिडियरी एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. की बिक्री से एक एकमुश्त होने वाली इनकम थी. एक्साइड इंडस्ट्रीज की ऑपरेटिंग इनकम 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 3,677 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,523 करोड़ रुपये थी.
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 823 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,357 करोड़ रुपये था. कंपनी के बोर्ड ने 2022-23 के लिये एक 1 रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)