बाजार बंद होने से पहले Fertilizers कंपनी के आए नतीजे, निवेशकों को मिलेगा 600% डिविडेंड; नोट करें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: फर्टिलाइजर कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.
Dividend Stocks: फर्टिलाइजर बनाने वाली लीडिंग कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की गुरुवार (25 अप्रैल) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 600 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने चौथी तिमाही (Q4FY24) में 164 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
Coromandel Intl: ₹6 प्रति शेयर डिविडेंड
Coromandel Intl ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 600 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि डिविडेंड का भुगतान 27 अगस्त 2024 या या उसे पहले किया जाएगा. हालांकि इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी होगी. डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 26 जुलाई 2024 है.
Coromandel Intl: कैसे रहे Q4 नतीजे
Coromandel Intl को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में 164 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ किया. अनुमान 145 करोड़ था. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 246 करोड़ का मुनाफा कमाया था. चौथी तिमाही (Q4FY24) के दौरान कंपनी की कंसो आय 3913 करोड़ रुपये रही. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 5476 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 403 करोड़ से घटकर 274 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, मार्जिन्स 7.4% से घटकर 7% (YoY) रह गए.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)