बाजार बंद होने के बाद इस FMCG कंपनी ने जारी किया 2200% का तगड़ा डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड और पेमेंट डेट
Dividend Stocks: FMCG कंपनी कोलगेट पामोलिव (Colgate-Palmolive) ने शेयरधारकों को 30 सितंबर 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Dividend Stocks: पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली FMCG कंपनी कोलगेट पामोलिव (Colgate-Palmolive) ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. FMCG सेक्टर की इस लार्ज कैप कंपनी की गुरुवार (26 अक्टूबर) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 2200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 340 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
Colgate-Palmolive: ₹22 प्रति शेयर डिविडेंड
कोलगेट पामोलिव (Colgate-Palmolive) ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 22 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पहले अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 2200 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि डिविडेंड का भुगतान 21 नवंबर 2023 या उसे पहले किया जाएगा. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 6 नवंबर 2023 है.
Colgate-Palmolive: कैसे रहे Q2 नतीजे
Colgate-Palmolive को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 340 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 278 करोड़ का मुनाफा कमाया था. सितंबर तिमाही के दौरान कपनी की आय बढ़कर 1471 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 1387 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 408 करोड़ से बढ़कर 482.2 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, मार्जिन्स 29.4% फीसदी से बढ़कर 32.8%फीसदी (YoY) हो गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें