Dividend Stock: शेयर बाजार में रिजल्‍ट सीजन चल रहा है. कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. फार्मा सेक्‍टर की कंपनी एबॉट इंडिया (Abbott India) ने Q4 के नतीजे जारी किए. इस दौरान एबॉट इंडिया ने निवेशकों को दो डिविडेंड का ऐलान किया है. फार्मा कंपनी निवेशकों को वित्‍त वर्ष 2023 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 180 रुपये फाइनल डिविडेंड और 145 रुपये का स्‍पेशल डिविडेंड देगी.

Abbott India: डिविडेंड से तगड़ी कमाई 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Abbott India के बोर्ड ने निवेशकों को FY23 के लिए 180 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के फेस वैल्‍यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को फाइनल डिविडेंड से 1800 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर की तगड़ी इनकम होगी. वहीं, कंपनी 145 रुपये का स्‍पेशल डिविडेंड भी दे रही है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 1450 फीसदी स्‍पेशल डिविडेंड से इनकम होगी. वित्‍त वर्ष 2023 में निवेशकों को प्रति शेयर कुल 325 रुपये का डिविडेंड मिलेगा.

9 अगस्‍त 2023 को होने वाली एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद कंपनी डिविडेंड का भुगतान शुरू कर देगी. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 44,357.92 करोड़ रुपये है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न अब तक करीब 17 फीसदी रहा है. 19 मई 2023 को एबॉट इंडिया का शेयर मामूली रूप से फिसलकर 20,950 रुपये पर बंद हुआ. 

Abbott India: कैसा रहा Q4 रिजल्‍ट

एबॉट इंडिया का जनवरी-मार्च 2023 में कंसो मुनाफा बढ़कर 231.42 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान‍ तिमाही में कंपनी का मुनाफा 211.41 करोड़ रुपये था. मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) में कंपनी की कंसो इनकम बढ़कर 1,392.72 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी की इनकम 1,392.72 करोड़ रुपये थी. मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) में कंपनी की खर्च घटकर 76.99 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 80.89 करोड़ रुपये था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें