Boro Plus बनाने वाली कंपनी ने किया 400% डिविडेंड का ऐलान, दिसंबर तिमाही में ₹258 करोड़ का मुनाफा, जानिए रिकॉर्ड डेट
Dividend Stock: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में पर्सनल केयर कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9 फीसदी बढ़कर 258 करोड़ रुपये हो गया.
Emami Q3 Results: पर्सनल केयर सेक्टर की इमामी लिमिटेड (Emami Ltd) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में इमामी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9 फीसदी बढ़कर 258 करोड़ रुपये हो गया. नतीजे के साथ कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया. पर्सनल केयर कंपनी ने 400% अंतरिम डिविडेंड (Emami Interim Dividend) का ऐलान किया है.
Emami Q3 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में Emami की कंसोलिडेटेड आय 1 फीसदी बढ़कर 996 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में आय 982.72 करोड़ रुपये थी. कंपनी के मुताबिक, घरेलू बिजनेस ग्रोथ सपाट रहा जबकि इंटरनेशनल बिजनेस में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 294 करोड़ रुपये से बढ़कर 315 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन में 170 bps का उछाल आया. ग्रॉस मार्जिन 290 bps बढ़कर 68.8 फीसदी हो गया.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ये भी पढ़ें- New Scheme: मछली किसानों के लिए ₹6000 करोड़ की नई योजना का ऐलान, जानिए पूरी डीटेल
Emami Dividend Details
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, इमामी लिमिटेड (Emami Ltd) के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. कंपनी ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 4 रुपये प्रति शेयर यानी 400% दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Emami Dividend) की घोषणा की. अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 19 फरवरी 2024 फिक्स की है.
03:00 PM IST