Dividend Stock: शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज किया जा रहा. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेत हावी हैं. लेकिन नतीजों के चलते स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड (Dividend News) का भी ऐलान कर रही. इस कड़ी में केमिकल सेक्टर की कंपनी Oriental Carbon ने भी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. मुनाफा और आय घटने के बावजूद कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 

Oriental Carbon Dividend

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में Oriental Carbon ने बताया कि शेयरहोल्डर्स के अंतरिम डिविडेंड (Dividend) को मंजूरी दी है. इसके तहत FY24 के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 7 रुपए के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली है. यानी निवेशकों प्रति शेयर 70% का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. Oriental Carbon के बोर्ड ने 7 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (Record Date) फिक्स किया है. शेयरहोल्डर्स को 16 नवंबर तक अंतरिम डिविडेंड की रकम मिल जाएगी. 

Oriental Carbon: Q2 नतीजे

बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में 9 करोड़ रुपए कंसो मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 9.4 करोड़ रुपए था. आमदनी में भी सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली. सितंबर तिमाही में कुल आय घटकर 111 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की सितंबर तिमाही में 141 करोड़ रुपए था. 

Oriental Carbon: शेयर का प्रदर्शन 

Oriental Carbon का शेयर नतीजों के बाद BSE पर शेयर करीब 10 फीसदी की गिरावट के बाद 721 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने बीते 6 महीने में करीब 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. शेयर का 52-वीक 916.15 रुपए का है, जबकि 52-लो 651 रुपए है. स्मॉलकैप कंपनी का मार्केट कैप 720.29 करोड़ रुपए है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें