घड़ी के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी ने किया 580% डिविडेंड का ऐलान, 1 शेयर पर ₹58 का मुनाफा, 1 साल में 175% रिटर्न
Dividend Stock: एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, जेम्स, ज्वेलरी एंड वॉच इंडस्ट्री की स्मॉलकैप कंपनी के बोर्ड ने 580% अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की.
Dividend Stock: घड़ी के कलपुर्जे बनाने वाली स्मॉलकैप कैंपनी केडीडीएल लिमिटेड (KDDL Ltd) के शेयरों में शुक्रवार (19 जनवरी) को 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. जेम्स, ज्वेलरी एंड वॉच इंडस्ट्री की स्मॉलकैप कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, KDDL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 580% अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की. बता दें कि स्मॉलकैप कंपनी के शेयर ने निवेशकों को एक साल में 175% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
580% डिविडेंड का ऐलान
एक्सचेंज की दी जानकारी के मुताबिक, गुरुवारा (18 जनवरी) को केडीडीएल लिमिटेड (KDDL Ltd) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई. इस बैठक में बोर्ड ने निवेशकों को 10 रुपये फेस वैल्यू शेयर पर 58 रुपये (580%) प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 26 जनवरी 2024 तय की है. अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का भुगतान 30 दिनों के भीतर होगा.
ये भी पढ़ें- चेंपा कीट से बर्बाद हो सकती है सरसों की फसल, सरकार ने किसानों को बताए रोकथाम के उपाय
KDDL Share Price History
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
केडीडीएल (KDDL Share Price) ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 52 वीक का हाई 3,110 और लो 984.65 है. तीन महीने में इस स्टॉक में 45%, 6 महीने में 92%, 1 साल में 176 फीसदी और 3 साल में 1087.14% का दमदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 3,606.05 करोड़ रुपये है. शुक्रवार (19 जनवरी) बीएसई पर शेयर का स्तर 2822.10 रहा.
KDDL का बिजनेस
घड़ी के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी KDDL को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 39.3 फीसदी बढ़कर 16.05 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 26.44 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट सेल्सट 23.82 फीसदी बढ़कर 92.74 करोड़ रुपये रहा.
KDDL भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है जो घड़ी के कलपुर्जे, हाई क्वालिटी प्रीसिजन वाले स्टैम्प्ड कम्पोनेंट्स और इंजीनियरिंग एप्लीकेशंस की एक वाइड रेंज के निर्माण में लगी हुई है. KDDL अपनी सब्सिडियरी कंपनी एथोस लिमिटेड (Ethos Ltd) के जरिए भारत में लग्जरी घड़ियाों की सबसे बड़ी रिटेल चेन का भी मालिक है.
03:05 PM IST