Results: बाजार बंद होने के बाद आए नतीजे, Q3 में ₹260 करोड़ का मुनाफा, 127% डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
Dividend Stock: एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 228 करोड़ रुपये रहा था. नतीजे के साथ ट्रेडिंग कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड (Dividend) का ऐलान भी किया.
Dividend Stock: बाजार बंद होने के बाद स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन (Angel One) ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एंजल वन (Angel One Q3 Results) का मुनाफा 14.16 फीसदी बढ़कर 260.3 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 228 करोड़ रुपये रहा था. नतीजे के साथ ट्रेडिंग कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड (Dividend) का ऐलान भी किया. सोमवार (15 जनवरी 2024) के कारोबार में कंपनी का शेयर 2.07 फीसदी चढ़कर 3874.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
Angel One Q3 Results: कैसे रहे नतीजे
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 14.16 फीसदी का उछाल आया. वहीं, ऑपरेशनल रेवेन्यू 41.86 फीसदी बढ़कर 1,059 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में रेवेन्यू 7,486 करोड़ रुपये था. ब्रोकर का ग्राहक आधार साल दर साल 55.5 फीसदी बढ़कर 1.95 करोड़ हो गया. भारत के डीमैट खाता आधार में इसकी हिस्सेदारी 241 आधार अंक बढ़कर 14 फीसदी हो गई. कंपनी का मार्केट कैप 32,528.28 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद फाइनेंस कंपनी ने जारी किया नतीजा, Bonus Share का ऐलान, Q3 में मुनाफा 190% बढ़ा
डिविडेंड (Dividend) का ऐलान
TRENDING NOW
कंपनी के बोर्ड ने नतीजे जारी करने के साथ-साथ शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया. एंजल वन के बोर्ड ने FY24 के लिए 12.70 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तीसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. यह डिविडेंड तिमाही के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स के 41 फीसदी के बराबर है. डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 23 जनवरी 2024 फिक्स की गई है. डिविडेंड का भुगतान 14 फरवरी 2024 को या उससे पहले किया जाएगा.
साल 2023 में 5 बार दिया डिविडेंड
बता दें कि एंजल वन (Angel One Dividend) ने साल 2023 में निवेशकों को पांच बार डिविडेंड दिया है. 24 जनवरी 2023 को 10 रुपये फेस वेल्यू शेयर पर 96 फीसदी यानी 9.50 रुपये का डिविडेंड दिया था. इसके बाद 31 मार्च 2023 को 9.60 रुपये, 16 जून 2023 को 4 रुपये का फाइल डिविडेंड, 21 जुलाई 2023 को 9.25 रुपये और 20 अक्टूबर 2023 को 12.70 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: ऑटो एंसिलरी कंपनी ने दिया बोनस शेयर का तोहफा, 1 साल में 67% रिटर्न, जानिए रिकॉर्ड डेट
Angel One Share Price History
एंजल वन (Angel One Share Price) के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर् दिया है. एक साल में शेयर ने निवेशकों को पैसा तीन गुना कर दिया है. 1 महीने में 15 फीसदी, 6 महीने में 142 फीसदी और एक साल में 192 फीसदी का उछाल आया है.
09:36 PM IST