Dividend Income: दो सरकारी बैंकों ने डिविडेंड से सरकार का खजाना भर दिया है. देश के सबसे बड़े बैंक SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को FY24 के लिए 6959.29 करोड़ रुपए के डिविडेंड का चेक सौंपा है. इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO नीधू सक्सेना ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए डिविडेंड के रूप में वित्त मंत्री को 857.16 करोड़ रुपए का चेक सौंपा है. इससे पहले RBI ने सरकार को डिविडेंड के रूप में रिकॉर्ड 2.1 लाख करोड़ रुपए दिए.

State Bank Dividend

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हफ्ते SBI का शेयर 836 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 912 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. डिविडेंड यील्ड 1.65% है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपए का निवेश इस स्टॉक में करता है तो उसे हर साल 165 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. SBI ने मई महीने में हर शेयर पर 13.7 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. इस साल अब तक स्टॉक में 30% का उछाल आया है.

Bank of Maharashtra Dividend

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बात करें तो इस हफ्ते यह शेयर 65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसकी डिविडेंड यील्ड 2.15% है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक एक साल में 10000 रुपए का निवेश इस स्टॉक में करता है तो हर साल उसे 215 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. अप्रैल में बैंक ने हर शेयर पर 1.4 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. इस साल अब तक स्टॉक ने 42% का रिटर्न दिया है.

RBI ने डिविडेंड के रूप में दिया 2.11 लाख करोड़ रुपए

मई के महीने में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपए के डिविडेंड भुगतान को बुधवार को मंजूरी दी. यह केंद्रीय बैंक की ओर से अबतक का सर्वाधिक डिविडेंड भुगतान होगा. यह एक साल पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए RBI ने 87416 करोड़ रुपए का डिविडेंड सरकार को दिया था. पिछला उच्चतम स्तर वित्त वर्ष 2018-19 में रहा था जब रिजर्व बैंक ने सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए का डिविडेंड दिया था.