NMDC-Nargarnar Steel Plan Demerger: सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के नगरनार स्टील प्लांट (NSP) के डीमर्जर पर फैसला आज हो सकता है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (Ministry of Corporate Affairs)  के पास डीमर्जर को लेकर सुनवाई पूरी हो चुकी है. एमसीए आज डीमर्जर पर सैद्धांतिक मंजूरी दे सकता है. बता दें कि जून 2022 में NMDC के शेयरधारकों और लेंडर्स ने कंपनी के निर्माणाधीन नगरनार स्टील प्लांट के अलग करने की मंजूरी दे दी है.

24 हजार करोड़ रुपये है कंपनी की वैल्यू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगरनार स्टील प्लांट की वैल्यू करीब 24,000 करोड़ रुपये है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के लिखित ऑर्डर में एक महीने का समय लग सकता है. NMDC को छत्तीसगढ़ में उसके निर्माणाधीन नगरनार स्टील प्लांट की बिक्री की मंजूरी अक्टूबर 2020 में कैबिनेट ने दी थी.

Nagarnar स्टील प्लांट के डीमर्जर पर हुई थी दो बैठकें

NMDC से एनएसपी को अलग करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए कंपनी के शेयरधारकों और ऋणदाताओं की मंजूरी मिल गई है. इस्पात मंत्रालय ने कंपनी के नगरनार स्टील प्लांट को अलग करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए NMDC के शेयरधारकों और लेंडर्स की दो अलग-अलग बैठकें बुलाई थीं.

चालू वित्त वर्ष में 4.6 करोड़ टन लौह अयस्क उत्पादन का लक्ष्य

एनएमडीसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में 4.6 करोड़ टन लौह अयस्क के उत्पादन का लक्ष्य रखा है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में दस फीसदी अधिक है. NMDC देश के महत्वाकांक्षी इस्पात उत्पादन कार्यक्रम को समर्थन देने की खातिर 2030 तक लौह अयस्क उत्पादन बढ़ाकर 10 करोड़ टन करना चाहती है.