Dell Layoffs: डेस्कटॉप कंपनी डेल ने की छंटनी, हजारों लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार
Dell Layoffs: डेल ने बड़ी मात्रा में छंटनी की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि ये फैसला मार्केट कंडीशन के कारण लिया गया है.
Dell Layoffs: डेस्कटॉप कंपनी डेल ने की छंटनी, हजारों लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार
Dell Layoffs: डेस्कटॉप कंपनी डेल ने की छंटनी, हजारों लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार
Dell Layoffs: डेल टेक्नोलॉजीज ने अपने 6000 से अधिक कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेल अपने ग्लोबल वर्कफोर्स से 5 प्रतिशत हिस्सा कम करने की योजना बना रही है. जिस हिसाब से करीब 6650 कर्मचारियों की छंटनी का प्लान कर रही है जो कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स का 5 प्रतिशत हिस्सा होगा.
#DellTechnologies will eliminate about 6,650 #jobs, or about 5% of its global workforce, hurt by falling demand for its personal computers,
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 6, 2023
KNOW MORE: https://t.co/ueuC71CZkp
कंपनी के को-चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का बयान
कंपनी ने अपने कर्मचारियों को शेयर किए गए नोट में कहा, कंपनी बाजार की ऐसी स्थितियों का सामना कर रही है जो मार्केट कंडीशन को प्रभावित कर रहे हैं. यानी कंपनी के छंटनी के पीछे का कारण मार्केट की स्थिति पर निर्भर करता है. "हमने पहले भी आर्थिक मंदी का सामना किया है और हम मजबूत बनकर उभरे हैं. कंपनी ने 2020 में भी इसी तरह की छंटनी की घोषणा की थी, जब कोविड महामारी ने दस्तक दी थी.
पहले भी कई कंपनियां कर चुकी हैं कटौती
इससे पहले नवंबर में, एचपी ने कहा था कि पर्सनल कंप्यूटरों की घटती मांग के बीच वह अगले तीन वर्षों में कम से कम 6,000 नौकरियों को खत्म कर देगा, जिससे मुनाफे में कटौती हुई है. Cisco Systems Inc. और International Business Machines Corp. ने भी कहा था कि वे लगभग 4,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. कंसल्टिंग फर्म चैलेंजर्स, ग्रे एंड क्रिसमस इंक के अनुसार, तकनीकी क्षेत्र ने 2022 में 97,171 नौकरियों में कटौती की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 649 प्रतिशत अधिक है.
Philips ने की 6000 लोगों की छंटनी
ग्लोबल टेक कंपनी फिलिप्स (Philips) ने भी छंटनी की घोषणा की है. कंपनी के अनुसार वह अपने ग्लोबल मैनपावर में से 6000 लोगों की छंटनी करेगी. फिलिप्स के सीईओ रॉय जैकब्स (Roy Jakobs) ने एक बयान जारी कर 2025 तक कर्मचारियों की संख्या में और कमी करने की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी के बयान में कहा गया कि स्लीप डिवाइस रीकॉल गहराने के कारण हुए ताजा नुकसान के बाद वह दुनिया भर में 6,000 और नौकरियों में कटौती करेगी.
03:07 PM IST