Defense PSU Stock: शेयर बाजार में बीते कुछ समय से लगातार तेजी देखी जा रही है. ऐसे में डिफेंस पीएसयू स्टॉक गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) के शेयरों ने भी एक बड़े ऑर्डर के दम पर मार्केट में तेजी दर्ज की है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसे NCPOR से 840 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद कंपनी का शेयर दिन के कारोबार में करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 2575 अंकों पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 323 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

GRSE को मिला 840 करोड़ रुपये का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के मुताबिक GRSE को National Centre for Polar and Ocean Research (NCPOR), Ministry of Earth Sciences, Government of India से 840 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर 1 Ocean Research Vessel (ORV) बनाने और डिलिवरी करने के लिए दिया गया है. कंपनी इस प्रोजेक्ट को 42 महीने में पूरा करने वाली है. 

इस महीने की शुरुआत में कंपनी को रक्षा खरीद महानिदेशालय, रक्षा मंत्रालय और बांग्लादेश सरकार से एक उन्नत समुद्री टग पोत के निर्माण और डिलीवरी के लिए ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 21 मिलियन डॉलर यानी 175.23 करोड़ रुपये का है, जिसे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स 24 महीने में पूरी कर लेगी.

Garden Reach Shipbuilders Engineers शेयर हिस्ट्री

डिफेंस पीएसयू स्टॉक का परफॉर्मेंस देखें तो इसने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक महीने में 39 फीसदी और 6 महीने में 191 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. बीते 1 साल में कंपनी का शेयर 323 फीसदी चढ़ा है. मंगलवार को कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 3 फीसदी चढ़कर 2575 अंकों पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 2,833.80 और 52 वीक लो 577.05 है.