Defence PSU का अब विदेश में विस्तार पर फोकस, मल्टीबैगर स्टॉक ने 3 साल में दिया 1000% रिटर्न
Defence PSU Stocks: मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक मझगांव डॉक के मैनेजिंग डायरेक्टर ने मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से बात करते हुए कंपनी के फ्यूचर प्लान की जानकारी दी है. 3 साल में इस स्टॉक ने 1000 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Defence PSU Stocks: आईएनएस इंफाल को इंडियन नेवी को सौंप दिया गया है. यह एक वॉरशिप है, जिसकी लंबाई 164 मीटर है. इस विध्वंसक को डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी मझगांव डॉक ने तैयार किया है. यह देश का एकमात्र शिपयार्ड है जो इंडियन नेवी के लिए विध्वंसक बनाती है. यह शेयर 2.4 फीसदी की तेजी के साथ 2342 रुपए (Mazagon Dock Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने साल 2023 में करीब 200 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल यह लगातार चर्चा में रहा.
बहुत कम समय में तैयार किया गया यह वॉरशिप
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव सिंघल से जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने खास बातचीत की और कंपनी के फ्यूचर प्लान के बारे में जाना. संजीव सिंघल ने कहा कि INS Imphal को तैयार करने और कमिशनिंग में 87 महीने का वक्त लगा. यह प्रोजेक्ट ब्राओ का तीसरा जहाज था. पहला जहाज 106 महीने में और दूसरा 101 महीने में डिलिवर किया गया था. उसके मुकाबले इसमें काफी कम समय लगा जिसमें कोरोना भी शामिल है और चिप शॉर्टेज की भी क्राइसिस रही थी.
🚢Mazagaon Dock ने INS इंफाल का निर्माण किया... 75% स्वदेशी सामानों से बना है INS इंफाल... विदेश में विस्तार पर कंपनी का फोकस: संजीव सिंघल, CMD, Mazagon Dock@AnilSinghvi_ @MazagonDockLtd @df_mazdock #NewsParViews #MazagonDock
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 27, 2023
Zee Business LIVE: https://t.co/S3qGTxexmn pic.twitter.com/94eKLvPYXh
75% स्वदेशी है INS Imphal
कंपनी के डायरेक्टर ने कहा कि यह एक स्वदेशी निर्मित जहाज है जिसका 75 फीसदी कंपोनेंट मेक इन इंडिया का हिस्सा है. कई सारे कंपोनेंट इंपोर्ट भी किए गए हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक 31000 करोड़ रुपए के करीब है. FY24 में अब तक कंपनी को 6000 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं. मैनेजमेंट को बाकी के महीनों में और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
निर्यात पर है कंपनी का फोकस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
हाल ही में कंपनी को यूरोपियन क्लाइंट से 350 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है जिसे 31 महीनों में पूरा किया जाना है. कंपनी को उम्मीद है कि FY24 में कुछ और ऑर्डर मिल सकते हैं जो एक्सपोर्ट को लेकर होंगे. डिफेंस शिप्स के निर्यात में थोड़ा रिजर्वेशन है. हालांकि, कमर्शियल शिप्स को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं है. आने वाले समय में इंडियन नेवी से और भी ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
Mazagon Dock Share Price History
2023 में मझगांव डॉक हॉट स्टॉक रहा. यह शेयर 2342 रुपए के स्तर पर है और 2485 रुपए के ऑल टाइम हाई पर भी पहुंचा. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 15 फीसदी की तेजी आई. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 200 फीसदी और तीन साल में 1000 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
06:43 PM IST