ऑल टाइम हाई पर पहुंचा यह Defence PSU Stock, इस साल दिया अब तक 60% का रिटर्न
डिफेंस सेक्टर का PSU Stock हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स आज करीब 3.6% उछला. आज इस शेयर ने न्यू ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है. कोरोना काल में इसने ऑल टाइम लो बनाया था. उसके मुकाबले 800% से अधिक उछला.
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की देश की दिग्गज पीएसयू कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया. 23 अगस्त को यह शेयर 3.59% उछाल के साथ 4031 रुपए (Hindustan Aeronautics share price today) पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 4050 रुपए का स्तर छुआ जो नया ऑल टाइम हाई है. कोरोना काल में यह शेयर 24 मार्च 2020 को 448 रुपए तक पहुंच गया था जो ऑल टाइम लो है. उसके मुकाबले यह अभी 9 गुना ज्यादा है. मतलब निवेशकों को 800% का रिटर्न दिया है.
Hindustan Aeronautics Share History
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर ने एक हफ्ते में 3.4%, एक महीने में 4.6 फीसदी, तीन महीने में करीब 33 फीसदी, इस साल अब करीब 60 फीसदी और एक साल में 80 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते तीन सालों में इस स्टॉक ने 230 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.35 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
Hindustan Aeronautics Share Price Target
इस स्टॉक को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज ने भी बड़ा टारगेट दिया है. CLSA ने आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है और इसने अपने टारगेट प्राइस 3420 रुपए से बढ़ाकर 4110 रुपए कर दिया. ब्रोकरेज ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी के ऑपरेशन में सुधार आया है. EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 463 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा रहा. कंपनी के पास 2.5 बिलियन डॉलर का कैश है. बैकलॉग की दर घटी है सालाना आधार पर यह 3 फीसदी रही. लॉन्ग टर्म ऑर्डर बुक 45 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. मोर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 3471 रुपए का दिया गया है.
Fundamental Analysis of Hindustan Aeronautics
कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो कर्ज ना के बराबर है. बीते पांच सालों में कंपनी का प्रॉफिट CAGR 24 फीसदी के करीब रहा है. रिटर्न ऑन इक्विटी 3 सालों का CAGR 27 फीसदी के करीब रहा है. वर्किंग कैपिटल डेज 98 दिन से घटकर 38 दिन पर आ गया है. इसका मतलब कंपनी को अब कैपिटल से रेवेन्यू जेनरेट करने में केव 38 दिनों का वक्त लगता है. P/E यानी प्राइस टू अर्निंग 22.4 टाइम्स है. इंडस्ट्री का औसत 35.5 टाइम्स है जो कंपनी के अट्रैक्टिव वैल्युएशन की तरफ इशारा कर रहा है.
Chandrayaan- 3 Mission में भी कंपनी का बड़ा रोल
Hindustan Aeronautics का भी चंद्रयान- 3 मिशन में बड़ा रोल रहा. नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेट्री (NAL) को कई अहम कम्पोनेंट की सप्लाई HAL ने की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें