फाइटर जेट के बड़े ऑर्डर की रेस में Defence PSU, मिल सकता है ₹60 हजार करोड़ का ऑर्डर, 2 साल में 315% दिया रिटर्न
Defence PSU Stock: डिफेंस कंपनी को ये ऑर्डर रक्षा मंत्रालाय (Defence Ministry) से मिल सकते हैं. ये ऑर्डर कुल 60,000 करोड़ रुपये के हैं.
Defence PSU Stock: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics Ltd) के लिए अच्छी खबर है. डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) HAL को दो बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं. ये ऑर्डर कुल 60,000 करोड़ रुपये के हैं. डिफेंस कंपनी को ये ऑर्डर रक्षा मंत्रालाय (Defence Ministry) से मिल सकते हैं. बता दें कि बीते 2 साल में इस Defence Stock ने निवेशकों को 315 फीसदी का रिटर्न दिया.
Defence PSU Stock: HAL को मिल सकता है एक बड़ा ऑर्डर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Defence PSU हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics Ltd) फाइटर जेट के बड़े ऑर्डर की रेस में आगे है. सरकारी डिफेंस कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 21,000 करोड़ के जेट इंजन का ऑर्डर मिल सकता है. कंपनी को Su 30MKI फाइटर जेट के लिए 230 जेट इंजन का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.य आने वाले कुछ वर्षों में डिलीवरी हो सकती हैं. Su 30MKI फ्लीट में 950 जेट, बाकी जेट को भी इंडिजिनियस इंजन से लैस किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Defence Stock में लगा 5% का अपर सर्किट, ₹305 करोड़ के ऑर्डर का असर, सालभर में मिला 80% तक रिटर्न
HAL ऑर्डर विन के लिए फ्रॉन्टरनर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इसके अलावा, रक्षा मंत्रालय Su 30MKI फाइटर जेट की फ्लीट को अपग्रेड करेग. नए एवियॉनिक्स (Avionics), राडार और इलेक्ट्रॉनिक वायरफेयर सिस्टम्स से अपग्रेड करने की योजना है. अपग्रेड का डील साइज कुल 60,000 करोड़ हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक HAL ऑर्डर विन के लिए फ्रॉन्टरनर है. लाइसेंस समझौते के तहत ऑर्डर दिया जाएगा. HAL ने अब तक 517 ऐसे इंजन का उत्पादन किया है.
HAL Q1 Results
HAL का अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) में मुनाफा 77% और आय 11% से ज्यादा बढ़ी है. कंपनी का कंसो मुनाफा 814 करोड़ से बढ़कर 1440 करोड़ पर रहा है. 954 करोड़ रुपये का अनुमान था. वहीं, कंसो आय ₹3915 करोड़ से बढ़कर ₹4348 करोड़ पर रही है. अनुमान ₹4416 करोड़ का था. कामकाजी मुनाफा भी बढ़ा है. सालाना आधार पर ₹877 करोड़ से बढ़कर ₹991 करोड़ हो गया है. इसपर ₹1076 करोड़ का अनुमान था. कंपनी का मुनाफा मार्जिन 22.4% से बढ़कर 22.8% पर था. 24.4% का अनुमान था.
ये भी पढ़ें- फल-फूल की खेती पर ₹1 लाख दे रही सरकार, जानें अप्लाई करने का तरीका
HAL Share History: 1 साल में 145% रिटर्न
HAL का शेयर शुक्रवार को 2.31 फीसदी की तेजी के साथ 4769.20 के स्तर पर बंद हुआ है. यह एक मल्टीबैगर शेयर है. लंबी अवधि में शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते एक साल में स्टॉक ने 145 फीसदी रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर 55 फीसदी और इस साल अभी तक ये 68 फीसदी चढ़ा है. बीते 2 साल में 313 फीसदी और 3 साल में 790 फीसदी चढ़ा है. पिछले 5 वर्षों में यह 1351 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 5,675 और लो 1,767.95 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,18,952.17 करोड़ रुपये है.
03:55 PM IST