1 साल में 127% रिटर्न देने वाली HAL बनी भारत की 14वीं Maharatna Company, पूरी लिस्ट देखें
Maharatna companies in India: वित्त मंत्री ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 14वें महारत्न CPSE में अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी है.
Maharatna companies in India: भारत सरकार ने डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को ‘महारत्न’ (Maharatna CPSE) का दर्जा दिया है. इसी के साथ एचएएल देश की 14वीं 'महारत्न कंपनी' बन गई है. एचएएल रक्षा उत्पादन विभाग (डीओडीपी) का एक सीपीएसई है, जिसका वार्षिक कारोबार 28,162 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नेट प्रॉफिट 7,595 करोड़ रुपये है. कंपनी भारत के डिफेंस सेक्टर की एक महत्वपूर्ण कंपनी है. इस खबर का सोमवार को शेयर पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है.
HAL को मिला 'महारत्न कंपनी' का दर्जा
डिपॉर्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेस (Department of Public Enterprises) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर यह जानकारी दी. वित्त मंत्री ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 14वें महारत्न CPSE में अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव को मंत्रालयों के बीच बनी कमेटी की पहले ही मंजूरी मिल गई है. महारत्न कंपनियों को कामकाज से जुड़े फैसले लेने में कुछ विशेष अधिकार मिलते हैं जिनसे उनके फैसले लेने की रफ्तार तेज होती है और कंपनी और तेजी से ग्रोथ करती है.
ये भी पढ़ें- Q2 Results: डीमार्ट ने जारी किया रिजल्ट, Q2 में मुनाफा 5.8% बढ़कर ₹659.58 करोड़, आय 14.4% बढ़ी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महारत्न कंपनियों की लिस्ट
HAL के अलावा जिन अन्य कंपनियों को महारत्न का दर्जा मिला है उनमें भेल (BHEL), बीपीसीएल (BPCL), कोल इंडिया (Coal India), गेल (GAIL), एचपीसीएल (HPCL), इंडियन ऑयल (Indian Oil), एनटीपीसी (NTPC), ओएनजीसी (ONGC), पावर ग्रिड (Power Grid), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), ऑयल इंडिया (Oil India) और पीएफसी (PFC) शामिल हैं.
HAL Share History: 3 साल में 551% रिटर्न
डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में शेयर 25 फीसदी, इस साल अब तक 57 फीसदी और बीते एक साल में 127 फीसदी बढ़ा है. वहीं पिछले 2 साल में शेयर ने 275 फीसदी और 3 साल में 551 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, बीते एक महीने में स्टॉक 3 फीसदी और 3 महीने में 20 फीसदी टूट चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,675 रुपये है और 52 वीक लो 1,767.95 रुपये है. BSE पर डिफेंस पीएसयू का मार्केट कैप 2,97,394.21 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:47 PM IST