नई पीढ़ी के हेलीकॉप्टर इंजन डेवलप करेगी ये Defence PSU, SAFHAL के साथ किया करार, 2 साल में 308% रिटर्न
Defence PSU Stock: डिफेंस पीएसयू ने हेलीकॉप्टर के लिए Aravalli इंजन विकसित और उत्पादन करने के लिए SAFHAL Helicopter Engines के साथ करार किया है.
Defence PSU Stock: सरकारी डिफेंस कंपनी HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड) ने शुक्रवार (30 अगस्त) को बड़ी घोषणा की है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने घोषणा की कि उसने हेलीकॉप्टरों के लिए Aravalli इंजन विकसित और उत्पादन करने के लिए SAFHAL Helicopter Engines के साथ करार किया है. मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) ने निवेशकों को एक साल में 140 फीसदी रिटर्न दिया है.
HAL: हेलीकॉप्टर इंजन बनाने के लिए करार
HAL ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, HAL और SAFHAL ने एक एयरफ्रेमर कॉन्ट्रैक्टर पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत 13 टन मीडियम लिफ्ट क्लास, भारतीय मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (IMRH) और डेक-आधारित मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (DBMRH) के लिए 'Aravalli' नामक एक नई पीढ़ी के हाई पावर इंजन के ज्वाइंट डिजाइन, विकास, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई और सपोर्ट को शुरू किया जाएगा, जिसे एचएएल द्वारा डिजाइन और विकसित किया जा रहा है. IMRH और DBMRH को HAL द्वारा डिजाइन और डेवलप किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली दिग्गज कंपनी को मिले 3 ऑर्डर, 1 साल में शेयर 525% उछला, रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Safran Helicopter Engines SAS और HAL के बीच एक ज्वाइंट वेंचर SAFHAL, भारत में नई पीढ़ी के हेलीकॉप्टर इंजनों के डिजाइन डेवलपमेंट, प्रोडक्शन, सेल्स और सपोर्ट के लिए समर्पित है, जो भारत के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसका उद्देश्य हेलीकॉप्टर इंजन प्रौद्योगिकी में राष्ट्र की आत्मनिर्भरता को बढ़ाना है.
HAL के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) सीबी अनंतकृष्णन ने कहा यह सहयोग भारत के एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे न केवल हमारे IMRH और DBMRH प्लेटफॉर्म्स की क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी, बल्कि महत्वपूर्ण डिफेंस टेक्नोलॉजी के स्वदेशी विकास के हमारे लक्ष्य में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा.
ये भी पढ़ें- Defence Stocks: BEL और BDL के लिए बड़ी खबर, मिल सकती है ₹4000 करोड़ की डील, रखें नजर
HAL Q1 Results: कैसे रहे नतीजे
HAL का कंसो मुनाफा 814 करोड़ से बढ़कर 1440 करोड़ पर रहा है. 954 करोड़ रुपये का अनुमान था. वहीं, कंसो आय ₹3915 करोड़ से बढ़कर ₹4348 करोड़ पर रही है. अनुमान ₹4416 करोड़ का था. कामकाजी मुनाफा भी बढ़ा है. सालाना आधार पर ₹877 करोड़ से बढ़कर ₹991 करोड़ हो गया है. इसपर ₹1076 करोड़ का अनुमान था. कंपनी का मुनाफा मार्जिन 22.4% से बढ़कर 22.8% पर था. 24.4% का अनुमान था.
HAL Share History
मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू स्टॉक शुक्रवार (30 अगस्त) को 1.67 फीसदी बढ़कर 4680.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस हफ्ते शेयर 3 फीसदी, 2 हफ्ते में 2 फीसदी, एक महीने में 5 फीसदी और 3 महीने में 6 फीसदी गिरा है. हालांकि, पिछले 5 महीने में शेयर 52 फीसदी, इस साल अब तक 65 फीसदी और बीते एक साल में 140 फीसदी चढ़ा है. पिछले 2 साल में शेयर 308 फीसदी और 3 साल में 570 फीसदी चढ़ चुका है.वहीं, पिछले 5 वर्षों में ये 1,341% का दमदार रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- इंफ्रा कंपनी ने मल्टीबैगर Railway PSU के साथ की साझेदारी, शेयर में तूफानी तेजी, 2 साल में 135% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:44 PM IST