NHIDCL के साथ डील के बाद 'रॉकेट' बना Defence PSU स्टॉक, शेयर 7% उछला, 6 महीने में 125% दिया रिटर्न
Defence PSU Stock: डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपयार्ड्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (GRSE) के शेयर में शुक्रवार (30 अगस्त) को तूफानी तेजी आई है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 6.90 फीसदी चढ़कर 1,876 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया.
Defence PSU Stock: बाजार में तेजी के बीच एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपयार्ड्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (GRSE) के शेयर में शुक्रवार (30 अगस्त) को तूफानी तेजी आई है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 6.90 फीसदी चढ़कर 1,876 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) ने NHIDCL के साथ भारतीय सीमा पर डबल लाइन मॉड्यूलर पुल की आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है. इस खबर के बाद डिफेंस स्टॉक में तेजी आई है. सरकारी डिफेंस कंपनी ने शेयरधारकों को 6 महीने में 126 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Garden Reach Shipbuilders: NHIDCL के साथ की डील
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने भारतीय सीमा पर डबल लाइन मॉड्यूलर पुल की आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने डबल-लेन क्लास 70 मॉड्यूलर स्टील और बेली पुलों के निर्माण, आपूर्ति और लॉन्चिंग के लिए नेशनल हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के साथ एक महत्वपूर्ण सौदा हासिल करके एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की.
इस ऐतिहासिक समझौते में जीआरएसई द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्लास 70R डबललेन पुलों का निर्माण और वितरण शामिल है, ताकि भारत की सीमाओं पर महत्वपूर्ण अग्रिम क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाया जा सके और निर्बाध सैन्य एवं उपकरण तैनाती की सुविधा मिल सके. GRSE द्वारा विकसित डबल-लेन स्टील ब्रिज भारत के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अनुरूप, अपनी तरह का एकमात्र स्वदेशी समाधान है. Border Roads Organization (BRO) के साथ हस्ताक्षरित इसी प्रकार के समझौता ज्ञापन के तहत जीआरएसई ने पहले ही पूरे भारत में 44 पुलों की आपूर्ति कर दी है. इस तरह का पहला पुल बीआरओ की परियोजना स्वास्तिक के तहत सिक्किम के डोकलाम के फ्लैगहिल में 11,000 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया था, जिसका उद्घाटन 28 दिसंबर 2021 को माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने किया था.
Garden Reach Shipbuilders Share History
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
डिफेंस पीएसयू Garden Reach Shipbuilders स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस हफ्ते शेयर 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. लेकिन, 2 हफ्ते में यह 6 फीसदी और 1 महीने में 24 फीसदी से ज्यादा गिरा है. वहीं, पिछले 3 महीने में डिफेंस स्टॉक 30 फीसदी और 6 महीने में 126 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. इस साल शेयर अब तक 110 फीसदी और पिछले 1 साल में 129 तक चढ़ चुका है. बीते 2 वर्षों में शेयर ने 513 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
12:45 PM IST