ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ Defence PSU Stock, 10% उछला, 1 साल में 300% दिया रिटर्न
Defence PSU Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक डिफेंस पीएसयू ने बांग्लादेश से लगभग 21 मिलियन डॉलर (175.23 करोड़ रुपये) का ऑर्डर हासिल किया है.
Defence PSU Stock: शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों हरे निशान में हैं. बाजार में तेजी के बीच डिफेंस पीएसयू स्टॉक गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) के शेयरों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. BSE पर शेयर 10 फीसदी बढ़कर 2309.50 के स्तर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. डिफेंस पीएसयू स्टॉक में उछाल कंपनी को ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक डिफेंस पीएसयू ने बांग्लादेश से लगभग 21 मिलियन डॉलर का ऑर्डर हासिल किया है.
Defence PSU Order Details
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे कंपनी को रक्षा खरीद महानिदेशालय, रक्षा मंत्रालय और बांग्लादेश सरकार से एक उन्नत समुद्री टग पोत के निर्माण और डिलीवरी के लिए ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 21 मिलियन डॉलर यानी 175.23 करोड़ रुपये का है. फाइलिंग में कहा गया है कि गार्डन रीच शिपबिल्डर्स 24 महीने में प्रोजेक्ट पूरी कर लेगा. समुद्र में चलने वाले टग पोत जहाज चुनौतीपूर्ण अपतटीय स्थितियों में सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए खुले पानी में सहायता करते हैं.
कुछ हफ़्ते पहले, शिपबिल्डर ने बांग्लादेश पीपुल्स रिपब्लिक की सरकार के साथ एक और कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत ट्रेलिंग सक्शन हॉपर ड्रेजर की आपूर्ति की जाएगी. ट्रेलिंग सक्शन हॉपर ड्रेजर एक प्रकार का जहाज है जो नेविगेबल जलमार्गों को बनाए रखता है और गाद से भरी समुद्री नहरों को गहरा करता है.
Garden Reach Shipbuilders Share History
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
डिफेंस पीएसयू स्टॉक का परफॉर्मेंस देखें तो इसने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में यह 32 फीसदी, 2 हफ्ते में 42 फीसदी, एक महीने में 69 फीसदी और 3 महीने में 186 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में स्टॉक 164 फीसदी और साल 2024 में 164 फीसदी चढ़ा है. पिछले 1 साल में स्टॉक में 300 फीसदी और 2 साल में 945 फीसदी जबकि 3 साल में 1045 फीसदी का उछाल आया है.
02:59 PM IST