Defence PSU Stock: वारशिप बनाने वाली दिग्गज सरकारी कंपनी गार्डन रिच शिपबिल्डर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 में ऑल टाइम हाई रेवेन्यू दर्ज किया. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि इस वित्त वर्ष में कंपनी का टर्नओवर 3400 करोड़ रुपए के करीब रहा. इसमें सालाना आधार पर 33 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. यह शेयर इस हफ्ते 765 रुपए के स्तर पर बंद हुआ और एक साल में इसने 70 फीसद का रिटर्न दिया है.

3400 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना में गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने कहा कि कंपनी का अपवार्ड फाइनेंशियल ग्रोथ जारी है. FY24 में प्रोविजनल आधार पर कंपनी ने 3400 करोड़ रुपए का टर्नओवर दर्ज किया है. यह किसी एक वित्त वर्ष में अब तक सबसे ज्याद है. कंपनी ने 79% का पेड-अप शेयर कैपिटल डिविडेंड भी जारी किया है जो पिछले वित्त वर्ष में 55% था.

Garden Reach Shipbuilders के लिए FY24 शानदार

Garden Reach Shipbuilders एक डायवर्सिफाइड डिफेंस कंपनी है जो वारशिप और वेपन्स बनाती है. FY24 कंपनी के लिए शानदार रहा. कंपनी की बनाई शिप MV ‘Ma Lisha’ को रिपब्लिक ऑफ गुयाना में कमिशन किया जा चुका है. इसके अलावा भारत सरकार को देश का सबसे बड़ा सर्वे वेसल्स INS Sandhayak डिलिवर किया गया. इसके अलावा 22 मार्च 2024 को नेक्स्ट जेनरेशनल इलेक्ट्रिक फेरी को वेस्ट बंगाल सरकार को     डिलिवर किया गया. मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंतर्गत आने वाली यह कंपनी दिग्गज डिफेंस कंपनी है

Garden Reach Shipbuilders Share Price History

इस हफ्ते Garden Reach Shipbuilders का शेयर BSE पर 765 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 974 रुपए है और लो 399 रुपए है. इस स्टॉक ने 8 अक्टूबर 2023 को अपना हाई बनाया था. पिछले एक महीने में 5 फीसदी, तीन महीने में 11 फीसदी और इस साल अब तक 13 फीसदी का करेक्शन आया है. एक साल में इसने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.