डिफेंस सेक्टर की कंपनी गार्डन रिच शिपबिल्डर्स ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे 54 मिलियन डॉलर का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर जर्मनी की कंपनी कार्टसन Rehder Schiffsmakler से मिला है. जून 2024 में दोनों कंपनियों के बीच मल्टी पर्पस वेसल्स के लिए एक करार हुआ था. इसी कंपनी से गार्डन रिच शिपबिल्डर्स को कुल आठ 7500 DWT के मल्टी पर्पस वेसल्स का ऑर्डर मिला है. यह शेयर आज 1717 रुपए पर बंद हुआ. गुरुवार को स्टॉक पर एक्शन दिख सकता है.

33 महीनों में पूरा करना है यह ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, गार्डन रिच शिपबिल्डर्स को यह ऑर्डर अगले 33 महीनों में पूरा करना है. जर्मनी की कंपनी से अब तक कंपनी को 108 मिलियन डॉलर का ऑर्डर 8 वेसल्स के लिए मिल चुके हैं. पिछले कुछ समय से गार्डन रिच शिपबिल्डर्स का शेयर अंडर परफॉर्म कर रहा है. ऊपरी स्तर से यह 40% करेक्ट हो चुका है.

स्टेटस अपग्रेडेशन भी हुआ है

गार्डन रिच के लिए एक और गुड न्यूज है. मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने कहा कि सरकार ने इस कंपनी के स्टेटस को  'Schedule B' से अपग्रेड कर  'Schedule A' कर दिया है. कंपनी के फाइनेंशियल एंड आपरेशनल प्रदर्शन में सुधार के कारण यह अपग्रेडेशन हुआ है. इस अपग्रेडेशन के कारण कंपनी सीनियर मैनेजमेंट पर ज्यादा लोगों को नियुक्त कर पाएगी. इससे ऑपरेशनल परफार्मेंस में सुधार आएगा.

GRSE के शेयर में बन सकता है तेजी का ट्रिगर

यह दोनों खबर गार्डन रिच शिपबिल्डर्स के लिए काफी पॉजिटिव है. गुरुवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक में एक्शन दिख सकता है.18 सितंबर को यह शेयर 1717 रुपए पर बंद हुआ. 5 जुलाई को स्टॉक ने 2835 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. ऊपरी स्तर से यह 40% टूट चुका है. ऐसे में रिबाउंड का यह बड़ा कारण बन सकता है.