Defence PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर स्टॉक पर रखें नजर; 2 साल में 230% रिटर्न
Defence PSU Stock: वारशिप बनाने वाली दिग्गज सरकारी कंपनी Garden Reach Shipbuilders को एक नया ऑर्डर मिला है. बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें. 2 साल में 230 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Defence PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स से बड़ा ऑर्डर मिला है. इस हफ्ते यह शेयर 780 रुपए (Garden Reach Shipbuilders Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में करीब 85 फीसदी और दो साल में 230 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Garden Reach Shipbuilders Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से 26.45 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर फास्ट पेट्रोल वेसल्स Zoroaster के लिए मिला है. कंपनी का ऑर्डर बुक 31 दिसंबर 2023 के आधार पर 23592 करोड़ रुपए का है. इनमें से ज्यादातर ऑर्डर शिपबिल्डिंग सेगमेंट से है.
Garden Reach Shipbuilders Share Price History
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का शेयर इस हफ्ते पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ 780 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 975 रुपए है जो इसने 8 सितंबर 2023 को बनाया था. उसके बाद शेयर में अच्छा करेक्शन आया है. 52 वीक का लो 400 रुपए का है जो इसने 29 मार्च 2023 को बनाया था. इस साल अब तक स्टॉक में 11% का करेक्शन आया है. एक साल का रिटर्न करीब 85 फीसदी और दो साल का 230 फीसदी है.
क्या करती है Garden Reach Shipbuilders?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंतर्गत काम करने वाली गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एक शिप बनाने वाली सरकारी कंपनी है. यह मुख्य रूप से वारशिप बनाती है. कंपनी इस समय इंडियन नेवी और कोस्ट गार्ड के लिए शिप का निर्माण कर रही है जिसकी ऑर्डर करीब 25000 करोड़ रुपए की है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:55 AM IST