Defence PSU Stock HAL: डिफेंस सेक्‍टर के लिए एक बड़ा अपडेट है. Defence PSU हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स (HAL) 70,000 करोड़ रुपये के थर्ड पार्टी कॉन्‍ट्रैक्‍ट करने की तैयारी में है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट का फायदा L&T, Dynamatic Technologie और Tata advance systems जैसी कंपनियों को मिलेगा. इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट के अंतर्गत HAL को एविएशन पार्ट्स की सप्‍लाई करेंगी. HAL को 8 साल में 180 तेजस MKI 1A फाइटर जेट बनाने का ठेका मिला है. इस खबर के बाद HAL में आज अच्‍छा मूवमेंट देखने को मिला और शेयर 52 वीक के नए हाई टच कर लिया.

HAL से मिल सकता है बड़ा ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL)  एविएशन पार्ट्स सप्लाई के लिए करीब 70,000 करोड़ रुपये के थर्ड पार्टी कॉन्‍ट्रैक्‍ट करेगी. इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट के अंतर्गत L&T, Dynamatic Technologies एविएशन पार्ट्स की सप्लाई करेंगी. इसके अलावा Tata advance systems भी करार कर सकती है. एचएएल 180 फाइटर जेट बनाने का ठेका मिला है. अगले 8 साल में HAL 180 तेजस MKI 1A फाइटर जेट बनाएगी. इनके 70% पार्ट्स और इक्विपमेंट्स भारत में बनेंगे. एयरोस्‍पेस और डिफेंस सेक्‍टर की यह कंपनी है. 

HAL Share में दिखी हलचल

HAL की ओर से थर्ड पार्टी कॉन्‍ट्रैक्‍ट जारी होने की खबर सामने आने के बाद आज (5 मार्च) के शुरुआती कारोबार में शेयर 1 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर न हाई पर पहुंच गया. स्‍टॉक ने 3,253.70 पर 52 वीक का नया हाई भी बनाया. HAL निवेशकों के लिए बीते एक साल में मल्‍टीबैगर रहा है. एक साल के दौरान HAL के शेयर में 140 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिला है. 6 महीने में शेयर 60 फीसदी से ज्‍यादा और 3 महीने में 26 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी शेयर में आ चुकी है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2.16 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा रहा. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)