मल्टीबैगर डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q1 में 33% बढ़ा मुनाफा, सालभर में दिया 253% रिटर्न
GRSE Q1 Results: डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 33 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
GRSE Q1 Results: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में मुनाफा 14 फीसदी तक बढ़ा है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के मुनाफे में भी 33 फीसदी का बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. हालांकि, तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान GRSE का शेयर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था.
GRSE Q1 Results: 76.68 करोड़ रुपए से बढ़कर 87.19 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट
GRSE की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 76.68 से बढ़कर 87.19 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 111.59 करोड़ रुपए था. पहली तिमाही में डिफेंस कंपनी का रेवेन्यू 826.54 करोड़ रुपए से बढ़कर 1083.58 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कंपनी की कुल आय 826.54 करोड़ रुपए से बढ़कर 1083.58 करोड़ रुपए हो गया है.
GRSE Q1 Results: 22 फीसदी बढ़ा कंपनी का कामकाजी मुनाफा, मार्जिन में आई गिरावट
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक GRSE का डेट टू इक्विटी रेश्यों सालाना आधार पर 0.007 से गिरकर 0.005 हो गया है. इस दौरान कंपनी की नेटवर्थ 1490.60 करोड़ रुपए से बढ़कर 1760.90 करोड़ रुपए (YoY) हो गई है. GRSE का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 56.3 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 6.1 फीसदी से घटकर 5.06 फीसदी हो गया है.
GRSE Q1 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 134.39 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान GRSE का शेयर 4.32 फीसदी या 94.25 अंक गिरकर 2085.75 रुपए पर बंद हो गया है. NSE पर कंपनी का शेयर 4.04 फीसदी या 87.95 अंकों की गिरावट के साथ 2.091 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 2,833 रुपए और 52 वीक लो 577.05 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 134.39 फीसदी और पिछले एक साल में डिफेंस कंपनी के शेयर ने 253.30 फीसदी रिटर्न दिया है. GRSE का मार्केट कैप 23.88 हजार करोड़ रुपए है.
10:18 AM IST