इस FMCG कंपनी को FY25 में खपत में बढ़ोतरी की उम्मीद, शेयर 3 महीने में 25% उछला
FMCG: कंपनी की हालिया सालाना रिपोर्ट के अनुसार, डाबर (Dabur) को ग्रामीण क्षेत्रों में खपत में सुधार की उम्मीद है, जहां यह अपना विस्तार जारी रखेगी.
FMCG: रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद (FMCG) बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) को चालू वित्त वर्ष में उपभोग में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की उम्मीद है. डाबर के चेयरमैन मोहित बर्मन के अनुसार, कंपनी को उम्मीद है कि उसके ‘पावर’ ब्रांड ग्रोथ को गति देंगे क्योंकि वह दूरदराज के इलाकों में विस्तार कर रही है. कंपनी की हालिया सालाना रिपोर्ट के अनुसार, डाबर को ग्रामीण क्षेत्रों में खपत में सुधार की उम्मीद है, जहां यह अपना विस्तार जारी रखेगी. शहरी बाजारों के लिए यह अधिक प्रीमियम पेशकश को जोड़कर और आसन्न श्रेणियों में प्रवेश करके अपनी भूमिका बढ़ाएगी.
ग्रामीण क्षेत्रों में खपत में सुधार की उम्मीद
कंपनी की हालिया सालाना रिपोर्ट के अनुसार, डाबर (Dabur) को ग्रामीण क्षेत्रों में खपत में सुधार की उम्मीद है, जहां यह अपना विस्तार जारी रखेगी. शहरी बाजारों के लिए यह अधिक प्रीमियम पेशकश को जोड़कर और आसन्न श्रेणियों में प्रवेश करके अपनी भूमिका बढ़ाएगी. कंपनी अपनी व्यावसायिक रणनीति की जुझारू क्षमता के बारे में ‘आश्वस्त’ है. उसे उम्मीद है कि उसके पावर ब्रांड ग्रोथ को आगे बढ़ाते रहेंगे क्योंकि यह अपनी पहुंच को और गहरा करेगी, जिससे इसका कुल बाजार बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- ₹387 तक जाएगा महारत्न PSU Stock, ब्रोकरेज बुलिश, 2 साल में दिया 570% रिटर्न
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
डाबर के पोर्टफोलियो में वर्तमान में नौ अलग-अलग पावर ब्रांड शामिल हैं- 8 भारत में और एक विदेशी बाजारों में, जिनका कुल बिक्री में लगभग 70 फीसदी हिस्सा है. डाबर के 8 प्रमुख पावर ब्रांड में डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर हनीटस, डाबर पुदीनहारा, डाबर लाल तेल, डाबर आंवला, डाबर रेड टूथपेस्ट और रियल जूस शामिल हैं. वाटिका डाबर का अंतरराष्ट्रीय पावर ब्रांड है.
वित्त वर्ष 2023-24 में ग्रामीण मांग में कमी के कारण खपत में मंदी देखी गई, जो उच्च खाद्य मुद्रास्फीति और अनियमित वर्षा से प्रभावित थी. अपनी ग्रोथ रणनीति के तहत डाबर (Dabur) पारंपरिक चैनल के अलावा त्वरित भुगतान जैसे नए युग के माध्यमों पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में ₹375 तक जाएगा ये नवरत्न Defence PSU Stock, 3 साल में मिला 444% रिटर्न
Dabur India Share History
डाबर इंडिया के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 3 महीने में शेयर 25 फीसदी, 6 महीने में 15 फीसीद और साल 2024 में 13 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 637 और लो 489 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,11,646.76 करोड़ रुपये है. 12 जुलाई 2024 को शेयर 0.14 फीसदी बढ़कर 629.95 के स्तर पर बंद हुआ.
05:48 PM IST