ऑर्डर के दम पर Construction Stock ने लगाई लंबी छलांग, 5.5% की आई जोरदार तेजी
Construction Stock: PSP प्रोजेक्ट्स के शेयर में ऑर्डर की खबर के बाद अच्छी तेजी तेजी देखने को मिली. कारोबारी सेशन में स्टॉक 5.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी PSP प्रोजेक्ट्स (PSP Projects) के स्टॉक में मंगलवार (8 अक्टूबर) को जबरदस्त उछाल आया. यह तेजी कंपनी को गिफ्टी सिटी (गांधीनगर) में हाई राइज रेजिडेंशियल टावर के लिए 270 करोड़ रुपये के कंस्ट्रक्शन ऑर्डर के दम पर देखने को मिली. कारोबारी सेशन में स्टॉक 5.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
PSP Projects: ऑर्डर डीटेल
PSP प्रोजेक्ट्स ने स्टॉक्स एक्सचेंज को बताया कि कंपनी को गिफ्टी सिटी (गांधीनगर) में हाई राइज रेजिडेंशियल टावर ''SIBAN'' के कंस्ट्रक्शन के लिए 269.55 करोड़ रुपये (GST अतिरिक्त) का ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह प्रोजेक्ट 31 महीने के भीतर पूरा करना है. कंपनी ने बताया कि 2024-25 में अबतक कंपनी को 1714.46 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं.
PSP Projects Share Price history
PSP प्रोजेक्ट्स के शेयर में ऑर्डर की खबर के बाद अच्छी तेजी तेजी देखने को मिली. कारोबारी सेशन में स्टॉक 5.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. बीते एक साल में यह शेयर खास नहीं चला है. 1 साल में 16 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है. जबकि इस साल अबतक करीब 15 फीसदी टूट चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 815 और लो 598 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,603 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)