Railway से ऑर्डर के दम पर Construction Stock में तगड़ा उछाल; 3 साल में दिया 800% का मल्टीबैगर रिटर्न
Construction Stock: ऑर्डर की खबर के बाद स्टॉक में गुरुवार को जोरदार रिकवरी आई. कारोबारी सेशन में इस स्मॉल कैप शेयर में 4.6 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिला. बीते 3 साल में यह शेयर 800 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
Construction Stock
Construction Stock
Construction Stock: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे से बड़े ऑर्डर के दम पर मल्टीबैगर कंस्ट्रक्शन स्टॉक पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects) में गुरुवार (14 मार्च) को शानदार तेजी देखने को मिली. बीते 2 दिन में गिरावट में पावर मेक में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट थी. ऑर्डर की खबर के बाद स्टॉक में गुरुवार को जोरदार रिकवरी आई. कारोबारी सेशन में इस स्मॉल कैप शेयर में 4.6 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिला.
Power Mech: ₹306 करोड़ का ऑर्डर
Power Mech ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 305.81 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के अंतर्गत कंपनी को छत्तीसगढ़ में राजनादगांव डोंगरगढ़ा और भिलाई-दुर्ग लिंक ब्लॉक के बीच चौथा इलेक्ट्रिफाइड रेलवे BG लाइन का कंस्ट्रक्शन करना है. इस ऑर्डर को 30 महीने में पूरा करना है.
Power Mech: 1 साल में 110% रिटर्न
सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी पावर मेक का शेयर बीते एक साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. एक साल में निवेशकों को 110 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिला. यानी, निवेशकों की वेल्थ डबल हो गई. 2 साल में 425 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. जबकि 3 साल का रिटर्न 802.39 फीसदी रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,544 और लो 2,170.15 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 7,528 करोड़ के ज्यादा रहा. गुरुवार को पावर पेक में 4493 पर कारोबार शुरू हुआ. 14 मार्च 2024 को स्टॉक 4.55 फीसदी उछलकर 4793.65 पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में शेयर ने 4799 का डे हाई बनाया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:48 PM IST