शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. साथ ही नतीजों और खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन भी है. ऐसे बाजार में निवेशकों सटीक स्ट्रैटेजी पर तगड़ा प्रॉफिट भी हो रहा है. क्योंकि चुनिंदा कंपनियां नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही है. Concor, PI Industries और UNO Minda ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ 550 फीसदी तक के बंपर डिविडेंड को मंजूरी दी है. यानी जिन निवेशकों के पास इन 3 कंपनियों के शेयर होंगे उन्हें एक बार में ही 550 फीसदी तक का प्रॉफिट हो सकता है.

निवेशकों को मिलेगा 550% का डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PI Industries ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. नतीजे सालाना आधार पर अनुमान से कमजोर रहे. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 281 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 204 करोड़ रुपए था. जबकी अनुमान 329 करोड़ रुपए रहा. इसी तरह आय 1566 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले 1395 करोड़ रुपए था. कमजोर नतीजों के बावजूद निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है. इसके तहत निवेशकों को 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 5.5 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी मिली है. डिविडेंड की रकम AGM के 30 दिन के अंदर खाते में आ जाएगी. 

सरकारी कंपनी देगी हर शेयर 5 रुपए का डिविडेंड

सरकारी कंपनी Concor ने भी मार्च तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे जारी किए. कंपनी को 278.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जबकि 345 करोड़ रुपए के प्रॉफिट का अनुमान था. आय 20243 करोड़ रुपए से बढ़कर 2166 करोड़ रुपए रही. मार्जिन में भी मामूली बढ़त देखने को मिलीय सालाना आधार पर यह 20.28 फीसदी से बढ़कर 20.53 फीसदी रही. जबकि अनुमान 22.6 फीसदी का था. हालांकि, कंपनी ने 5 रुपए के फेस वैल्यू पर 2 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. 

मिलेगा 50% का तगड़ा मुनाफा

UNO Minda में जनवरी से मार्च के दौरान दमदार प्रदर्शन किया है. सालाना आधार पर मुनाफे में 24.25 फीसदी की पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी को 194.06 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा हुआ है. जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में 156.18 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. कामकाजी मुनाफा भी 275.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 319.28 करोड़ रुपए हो गया. आय में भी सालाना आधार पर करीब 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. इसके साथ ही कंपनी ने 50 फीसदी के डिविडेंड को मंजूरी दी. निवेशकों को 2 रुपए के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 1 रुपए का डिविडेंड मिलेगा.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें