PSU Stock Dividend: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन जारी है. लिस्टेज कंपनियां FY24 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में सरकारी क्षेत्र की कंपनी Cochin Shiyard ने भी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 182 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ है. कंपनी ने दमदार नतीजों के साथ दो शानदार ऐलान भी किया है, जिसमें डिविडेंड (Dividend News) और शेयर विभाजन शामिल है.

PSU कंपनी ने किया धमाकेदार डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज को दी जानकारी में PSU कंपनी ने बताया कि शेयरहोल्डर्स को 10 रुपए के फेसवैल्यु पर 8 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिल गई है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 80 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. 7 नवंबर को हुई बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है, जोकि 20 नवंबर, 2023 है. साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि शेयरहोल्डर्स को 6 दिसंबर या फिर उसके पहले डिविडेंड की रकम मिल जाएगी. इससे पहले कंपनी ने 2023 में फरवरी और मई में भी डिविडेंड का ऐलान किया था. 

शेयर विभाजन को भी मंजूरी

बोर्ड ने मंगलवार को हुई बैठक में शेयर विभाजन को भी मंजूरी दी. इसके तहत 10 रुपए के फेसवैल्यू वाला शेयर के विभाजित होंगे, जिसके तहत 1 शेयर टूटकर 2 शेयर बनेंगे. इनका फेसवैल्यु 10 रुपए का आधा होकर 5-5 रुपए का हो जाएगा. हालांकि, शेयर विभाजन पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलना बाकी है. 

Q2 में शानदार प्रदर्शन

बाजार को दी जानकारी में Miniratna PSU कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में कुल मुनाफा 113 करोड़ रुपए से बढ़कर 182 करोड़ रुपए हो गया है. कुल आय भी बढ़कर 1012 करोड़ रुपए हो गई, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 683 करोड़ रुपए थी. इस दौरान कामकाजी मुनाफा 135 करोड़ रुपए से बढ़कर 191.5 करोड़ रुपए रहा.  जबकि मार्जिन 19.8% से घटकर 18.9% पर आ गया.