16 रुपया सस्ता मिलेगा इस महारत्न कंपनी का स्टॉक, 290 रुपए तक पहुंच सकता है भाव; जानें पूरी डीटेल
महारत्न कंपनी Coal India में सरकार 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी जिसके लिए ओएफएस लाने का ऐलान किया गया है. फ्लोर प्राइस 225 रुपए तय किया गया है. रीटेल निवेशक 2 जून को इसमें बोली लगा सकते हैं.
शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, सरकार महारत्न कंपनी कोल इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. वह OFS यानी ऑफर फॉर सेल के तहत 18.49 करोड़ शेयर बेचेगी. सरकार कंपनी में 3 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच सकती है. BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 1 और 2 जून को शेयर की बिक्री होगी. Coal India का ऑफर फॉर सेल 4000 करोड़ रुपए का होगा. फ्लोर प्राइस 225 रुपए तय किया गया है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले फ्लोर प्राइस 16 रुपए सस्ता है.
तीन कंपनियों के OFS की आई थी खबर
इससे पहले नवंबर 2022 में खबर आई थी कि सरकार मार्च 2023 तक तीन बड़ी सरकारी कंपनियों में अपने शेयर बेचेगी. उस समय ऐसी रिपोर्ट आई थी कि सरकार कोल इंडिया, हिंदुस्तान जिंक और RITES में ओएफएस के जरिए हिस्सेदारी बेचेगी. OFS का रेट बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले करीब 7 फीसदी सस्ता है.
स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज बुलिश
ब्रोकरेज Coal India के स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं. CLSA ने खरीद की सलाह दी है और 277 रुपए का टारगेट दिया है. जेपी मोर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और 290 रुपए का टारगेट दिया है. रेलिगेयर ब्रोकिंग ने BUY की सलाह दी है और 260 रुपए का टारगेट दिया है. अगर OFS में कोई निवेशक 225 रुपए के भाव पर खरीदता है तो ब्रोकरेज का टारगेट करीब 30 फीसदी तक ज्यादा है.
रीटेल निवेशक 2 जून को OFS में खरीद सकते हैं शेयर
BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 1 जून को 1.5 फीसदी यानी 9.24 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी जो केवल नॉन रीटेल निवेशकों के लिए होगा. 2 जून को भी 1.5 फीसदी यानी 9.24 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी जो रीटे और नॉन-रीटेल दोनों तरह के निवेशकों के लिए होगा. ऑफर साइज का 5 फीसदी कंपनी के एलिजिबल एंप्लॉयी के लिए होगा. एंप्लॉयी 5 लाख रुपए तक का शेयर खरीद सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें