Cipla Q4 Results and Dividend: फार्मा कंपनी सिप्ला ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने 650 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 79 फीसदी उछाल आया है. इसके साथ ही कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में भी कंपनी के लिए अच्छी खबर आई है. इसमें 13 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एस.राधाकृष्णनन कंपनी  की 88वीं सालाना बैठक के बाद रिटायर हो जाएंगे.

Cipla Q4 Results and Dividend: 13 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिप्ला की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने दो रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर 13 रुपए प्रति इक्विट शेयर (650 फीसदी) फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 02 अगस्त 2024 (Cipla Dividend Record Date) तय की गई  है. 20 अगस्त 2024 को होने वाली कंपनी की 88वीं सालाना आम बैठक में शेयर होल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी. निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान मीटिंग के 30 दिन के अंदर किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ESOPS की सौगात दी है. 

Cipla Q4 Results: Q4 में 939 करोड़ रुपए रहा है नेट प्रॉफिट, 7.4 फीसदी बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू 

सिप्ला ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 939 करोड़ रुपए (909 करोड़ रुपए का अनुमान) रहा है. पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि में ये 525 करोड़ रुपए था. कंपनी के रेवेन्यू में 7.4 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है और ये सालाना आधार पर 6,163.2 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी के कामकाजी मुनाफा मार्च में खत्म हुई तिमाही में 1,316 करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 47 फीसदी बढ़कर 4,106 करोड़ रुपए (YoY) रहा है. 

Cipla Q4 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ सिप्ला का शेयर, सालभर में दिया 42.01 फीसदी रिटर्न  

शुक्रवार को कारोबारी BSE पर सिप्ला का शेयर 1.42 फीसदी गिरकर 1339.45 रुपए पर बंद हुआ है. वहीं, NSE पर कंपनी का शेयर 1.38 फीसदी टूटकर 1,340 रुपए पर बंद हुआ है. सिप्ला का 52 वीक हाई 1,519 रुपए है. वहीं, 52 वीक लो 896.85 रुपए है. सिप्ला के शेयर ने पिछले छह महीने में निवेशकों को 8.02 फीसदी और एक साल में 42.01 फीसदी तक रिटर्न दिया है. सिप्ला का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपए है.