बीते शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म छिछोरे ने जबरदस्त आगाज किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पहले दिन यानी रिलीज के दिन फिल्म ने 7.32 करोड़ रुपये का कारोबार किया. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. अगर दो दिनों के टोटल कलेक्शन को देखें तो यह कुल 19.57 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है. आपको बता दें फिल्म छिछोरे का कुल बजट 70 करोड़ रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार यानी छुट्टी के दिन इस फिल्म को और भी शानदार कमाई होने का अनुमान है. आज भी फिल्म के दमदार कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है. फिल्म दंगल बनाने वाले फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. छिछोरे को पहले से चल रही फिल्म 'साहो' के बावजूद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दर्शक फिल्म की स्क्रिप्ट को काफी पसंद कर रहे हैं.

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं. छिछोरे की कहानी की बात करें तो यह फिल्म दोस्ती के साथ-साथ लूजर न बनने की मानसिकता से दूर रहने का भी मैसेज देती है. फिल्म में कॉलेज, यारी-दोस्ती, हॉस्टल लाइफ को फिल्माया गया है.