आदित्य बिड़ला ग्रुप की हुई W और Aurelia जैसे ब्रांड से कपड़े लाने वाली ये बड़ी कंपनी, CCI ने दी मंजूरी
TCNS Clothing Co. Limited का आदित्य बिड़ला कॉन्गलोमरेट की कंपनी Aditya Birla Fashion and Retail Limited ने पिछले महीने अधिग्रहण किया था, जिसे अब CCI यानी Competition Commission of India ने मंजूरी दे दी है.
क्लोदिंग सेगमेंट में कई जाने-माने ब्रांड के तहत कपड़े लाने वाली बड़ी कंपनी TCNS Clothing Co. Limited के अधिग्रहण को मंजूरी मिल गई है. आदित्य बिड़ला कॉन्गलोमरेट की कंपनी Aditya Birla Fashion and Retail Limited ने पिछले महीने इसका अधिग्रहण किया था, जिसे अब CCI यानी Competition Commission of India ने मंजूरी दे दी है, इसे लेकर मंगलवार को एक प्रेस रिलीज जारी की गई है.
आदित्य बिड़ला फैशन के बारे में
इस अधिग्रहण प्रस्ताव में आदित्य बिड़ला फैशन TCNS Clothing में 51% शेयर कैपिटल का अधिग्रहण करेगी. आदित्य बिड़ला फैशन, बिड़ला कॉन्गलोमरेट की कंपनी और शेयर बाजार में लिस्टेड है. कंपनी वर्तमान में apparel, footwear और accessories सेगमेंट में प्रॉडक्ट्स लाती है. देशभर में इसके रिटेल स्टोर्स हैं. साथ ही ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस में भी इसकी मौजूदगी है.
TCNS Clothing के बारे में
TCNS Clothing भी लिस्टेड कंपनी है. कंपनी वुमेन अपेरल, ज्वैलरी, फुटवियर और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के मैन्यूफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में है. इस कंपनी के अंतर्गत W, Aurelia, Wishful, Elleven and Folk Song ब्रांड नेम से प्रॉडक्ट्स रिलीज होते हैं. इनमें वुमेन क्लोदिंग में W और Aurelia काफी पॉपुलर हैं. इसके अलावा, कंपनी इन कैटेगरीज़ में फ्रेंचाइजी आउटलेट्स सहित होलसेल कैश और कैरी ट्रेडिंग के बिजनेस में भी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:10 PM IST