प्रगति मैदान में बनेगा पांच सितारा होटल, मोदी सरकार ने दी मंजूरी
दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में 5 सितारा होटल बनाया जाएगा. बुधवार को कैबिनेट ने प्रगति मैदान में पांच सितारा होटल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में 5 सितारा होटल बनाया जाएगा. बुधवार को कैबिनेट ने प्रगति मैदान में पांच सितारा होटल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑग्रनाइजेशन (ITPO) प्रगति मैदान को वर्ल्ड क्लास International Exhibition and Convention Centre के तौर पर विकसित कर रहा है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य 2020-21 तक रखा गया है.
होटल के लिए मिली जमीन
आईटीपीओ प्रगति मैदान की 3.7 एकड़ जमीन 99 साल की लीज पर पांच सितारा होटल बनाने के लिए ट्रांसफर करेगा. इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ITDC) और इंडियन रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक स्पेशन परपस व्हीकल (SPV) बनाएगा जो पांच सितारा होटल के डेवलपमेंट और ऑपरेशन देखेगा.
SPV समय से पूरा कराएगी काम
प्रगति मैदान का रीडेवलपमेंट का काम समय पर पूरा हो इसके लिए इसके लिए SPV को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. SPV इस काम को समय से करने के लिए समय से ट्रांस्पेरेंट तरीके से बेहतर डेवलपर की तलाश करेगा. होटल को चलाने के लिए एजेंसी की तलाश करने की जिम्मेदारी भी SPV की होगी.
डेवलपमेंट के चलते बढ़ेगा कारोबार
प्रगति मैदान में हर साल आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) में हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं. प्रगति मैदान में होने वाले इस डेवलपमेंट का फायदा यहां आने वाले सभी ट्रेडर्स को मिलेगा. वहीं यहां बनने वाले होटल में आए दिन कारोबार के सिलसिले में बैठकें और कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.