BYJU'S को लगा बड़ा झटका! CFO अजय गोयल ने दिया इस्तीफा, Vedanta में की 'घर वापसी'
BYJU'S के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अजय गोएल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खास बात ये है कि उन्होंने छह महीने पहले ही इस एडुटेक कंपनी को ज्वाइन किया था. BYJU'S में इस्तीफा देकर गोयल एक बार फिर अपनी पिछली कंपनी वेदांता में वापसी कर रहे हैं.
अजय गोयल 30 अक्टूबर से वेदांता के CFO के रूप में पदभार संभालेंगे.
अजय गोयल 30 अक्टूबर से वेदांता के CFO के रूप में पदभार संभालेंगे.
दिग्गज एडुटेक कंपनी BYJU'S के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अजय गोयल ने अपने पह से इस्तीफा दे दिया है. गोयल ने 6 महीने पहले ही BYJU'S को ज्वाइन किया था. BYJU'S में इस्तीफा देकर गोयल एक बार फिर अपनी पिछली कंपनी वेदांता में वापसी कर रहे हैं. PTI रिपोर्ट के मुताबिक अजय गोयल 30 अक्टूबर से वेदांता के CFO के रूप में पदभार संभालेंगे.
Vedanta में 'घर वापसी'
बायजू में आने से पहले अजय गोयल वेदांता रिसोर्सेज में डिप्टी CFO के पद पर काम कर रहे थे. अप्रैल 2023 में उन्होंने बायूज को जॉइन किया था. अजय गोयल वित्त वर्ष 2022 के ऑडिट की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वेदांता को फिर से जॉइन करेंगे. वेदांता की ओर से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक अजय गोयल 30 अक्टूबर से वेदांता के CFO का पदभार संभालेंगे, वो सोनल श्रीवास्तव की जगह लेंगे जिन्होंने 23 अक्टूबर को निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया था. वेदांता ने अजय गोयल की जॉइनिंग को 'घर वापसी' कहा है.
मौजूदा CFO ने दिया इस्तीफा
वेदांता ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि सोनल श्रीवास्तव व्यक्तिगत कारणों से CFO के पद से इस्तीफा दे रही हैं. इसके साथ ही सोनल श्रीवास्तव पिछले दो साल में वेदांता की तीसरी CFO हैं, जिन्होंने इस्तीफा दिया है. इससे पहले 2021 में GR अरुण कुमार और मौजूदा साल की शुरुआत में अजय गोयल ने इस्तीफा दिया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बायजू को लगा झटका
कंपनी BYJU'S ने लंबे समय से FY22 के नतीजों का ऐलान नहीं किया है, कई बार डेडलाइन से चूकने के बाद कंपनी पर सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में अजय गोयल का अचानक से इस्तीफा देना बायूज के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि कंपनी को दिसंबर में अपने FY23 के नतीजों का भी ऐलान करना है.
Byju's ने भी मैनेजमेंट में किया बदलाव
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, शैक्षणिक जगत के दिग्गज प्रदीप कनकिया को वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. कंपनी के अध्यक्ष (वित्त) नितिन गोलानी को कंपनी के वित्त कार्य को संभालने के लिए भारत के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
इसी के साथ गोयल ने कहा, कि मैं बायजू के संस्थापकों तथा सहकर्मियों को तीन महीने में वित्त वर्ष 2022 का ऑडिट तैयार करने में मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं बायजू में एक छोटे लेकिन प्रभावशाली कार्यकाल के दौरान मिले समर्थन की सराहना करता हूं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:47 PM IST