BSNL को बड़ी राहत, इस योजना से होगी 1,300 करोड़ रुपये की बचत
आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए राहत भरी खबर है. बीएसएनएल को इस साल 1300 करोड़ रुपये की बचत होगी.
आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए राहत भरी खबर है. बीएसएनएल को इस साल 1300 करोड़ रुपये की बचत होगी. इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि उसके कर्मचारियों को नवंबर की सैलरी जल्द ही जारी की जाएगी. इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.
दरअसल, बीएसएनएल के 78,569 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) का विकल्प चुना है. इससे कंपनी को चालू वित्त वर्ष की इस अवधि में वेतन मद में 1,300 करोड़ रुपये की बचत की उम्मीद है.
बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने बताया कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) 31 जनवरी, 2020 से प्रभाव में आएगी.
चूंकि वीआरएस 31 जनवरी, 2020 से प्रभाव में आएगी, कंपनी को वेतन मद में चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में 1,300 करोड़ रुपये की बचत होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BSNL का नया प्रीपेड प्लान
टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ चार्ज बढ़ा दिए हैं. ऐसे में एक बार फिर से कंपनियों के सामने अपने ग्राहकों को बनाए रखने की चुनौती पैदा हो गई है. ऐसे में बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. 1 साल के इस प्लान की कीमत 1699 रुपये रखी गई है. इस प्लान में बीएसएनएल 1095 जीबी डेटा दे रहा है. डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोजना भी दिए जा रहे हैं. ग्राहकों को रोजना 3 जीबी डेटा की सुविधा मिलेगी.