सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने महिला मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम को दो साल के लिए अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने इस मौके पर कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि मैरी कॉम ने बीएसएनएल का ब्रांड एम्बैसडर बनने की सहमति दी है. उनकी मौजूदगी से प्रतिस्पर्धियों को भी मजबूत संदेश जाएगा.’’बीएसएनएल मैरी कॉम को लेकर टीवी, प्रिंट विज्ञापन अभियान चलाएगी. बीएसएनएल अगले कुछ समय में अपनी बेहतरीन स्मीमों के जरिए प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है.

पूर्वोत्तर राज्यों का भी ब्रांड एम्बैसडर बनेंगी

मेरीकॉम को हाल ही में पूर्वोत्तर राज्यों का भी ब्रांड एम्बैसडर बनाया गया है. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही घोषणा की जा सकती है. सरकार पूर्वोत्तर राज्यों में मौजूद 2.4 लाख करोड़ रुपये की करोबारी संभावनाओं के बारे में जल्द ही निवेशकों को जानकारी देगी. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री ने 10 वें पूर्वोत्तर व्यवसायिक शिखर सम्मेलन के दौरान ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारे पास पुर्वोत्तर के लिए पूर्वोत्तर के ही ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर मैरी कॉम होंगी.