सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) को अमरनाथ यात्रियों को विशेष प्रीपेड सिम देने की गृह मंत्रालय और दूरसंचार विभाग से मंजूरी मिल गई है. बीएसएनएल ने बयान में कहा, "अन्य राज्यों के प्रीपेड कनेक्शन जम्मू-कश्मीर में काम नहीं करते हैं. इसलिए बीएसएनएल गृह मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय की मंजूरी के साथ अमरनाथ यात्रियों को विशेष प्री-लोडेड यात्रा सिम देने जा रही है." कंपनी ने कहा कि यात्रा सिम की कीमत 230 रुपये है. इसमें 333 मिनट का फ्री टॉकटाइम और 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. इसकी वैधता अवधि 10 दिन है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह सिम यात्रियों के लिए यात्री रिसेप्शन केंद्र और विभिन्न बेस कैंपों पर उपलब्ध होगा. इसके लिए वैध पहचान और निवास पत्र देना होगा. इस योजना के तहत बीएसएनएल 230 रुपये में यात्रा सिम देगा. इसमें 20000 सेकेंड का टॉकटाइम और 1.5 जीबी डेटा मिलेगा.

एक जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में गुरुवार (04 जुलाई) तक 50,483 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन पूरे कर लिए है और शुक्रवार को 4,722 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ. श्रद्धालु दर्शन करने के बाद उसी दिन वापसी के लिए 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि 45 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को तीर्थस्थल तक पहुंचने में चार दिन लगते हैं. दोनों शिविरों में हेलीकाप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं.

जम्मू-कश्मीर में प्री-पेड सिम काम नहीं करते हैं जिससे कई तीर्थयात्री अपने परिवार वालों से संपर्क नहीं रख पाते. ऐसे में बीएसएनएल के सिम से उन्हें मदद मिलेगी. एक जुलाई से शुरू हुई 45 दिवसीय वार्षिक यात्रा 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न होगी. ऐतिहासिक रूप से, पवित्र गुफा की खोज 1850 में बूटा मलिक नाम के एक मुस्लिम चरवाहे ने की थी.