BSNL 4G Service: BSNL के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL देश में जल्द ही अपनी 4G सर्विस को शुरू सकती है. इसके लिए कंपनी ने सितंबर 2022 तक की समय सीमा दी है. BSNL की रेवेन्यू में 4G सर्विस को शुरू करने से पहले वर्ष में ही लगभग 900 करोड़ रुपये की वृद्धि का अनुमान है. 

BSNL, MTNL के विनिवेश की योजना नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम्यूनिकेशन राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि सरकार के पास भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलिफोन नगर लिमिटेड (MTNL) के विनिवेश को लेकर कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

BSNL, MTNL की ऑडिट रिपोर्ट

सरकारी ऑडिट के फाइनेंशियल स्टेटमेंट के अनुसार, 30 सितंबर, 2021 तक BSNL और MTNL की संपत्ति क्रमश: 1,33,952 करोड़ रुपये 3,556 करोड़ रुपये है. संपत्ति का मूल्य ऐतिहासिक लागत के आधार पर निकाला गया है.

फाइनेंशियल स्टेटमेंट के अनुसार, मार्च, 2021 तक BSNL और MTNL के संबंध में प्रॉपर्टी, प्लांट और उपकरण का शुद्ध ब्लॉक क्रमशः 89,878 करोड़ रुपये और 3,252 करोड़ रुपये है.

30 सितंबर, 2021 तक BSNL और MTNL की कुल देनदारी क्रमश: 85,721 करोड़ रुपये और 30,159 करोड़ रुपये है.

अगले साल तक शुरू होगी BSNL 4G सर्विस

BSNL की 4G सर्विस पर एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि कंपनी ने अपनी 4G सर्विस को पूरे देश में शुरू करने के लिए सितंबर 2022 तक की समय सीमा दी है.

मंत्री ने बताया कि BSNL का अनुमान लगाया है कि पूरे देश में 4G सर्विस के शुरू होने से पहले वर्ष में लगभग 900 करोड़ रुपये की रेवेन्यू में वृद्धि होने की उम्मीद है.

BSNL ने अपने आने वाले 4G सर्विस के टेंडर में भाग लेने के लिए इच्छुक भारतीय कंपनियों के लिए प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट के लिए जनवरी 2021 में एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट को मांगा था.

सरकार ने बजट एलोकेशन में वित्त पोषण के साथ 4G सर्विस प्रदान करने के लिए स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन सहित BSNL और MTNL के पुनरुद्धार योजना को मंजूरी दी.